[smartslider3 slider=”2″]

अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज ‚चंदौली। क्षेत्र के बाबा जागेश्वर नाथ हाउस हेतिमपुर कर्मचारी बिजली बनाने के संबंध में करवनीया गांव में बिजली बनाने राजेश सोनकर उर्फ जंगली 37 वर्ष पिता रामलाल ने पावर हाउस पर सुरेश बिजली कर्मचारी को फोन पर 4:20 पर शिकारगंज फिटर का लाइट ब्रेकडाउन करने को कहा लेकिन SSO ईश्वर चंद्र मौर्य की देखरेख मैं अमरा दक्षिणी का फिटर का लाइट ब्रेक डाउन कर दिया गया।

[smartslider3 slider=”7″]

ब्रेकडाउन के बाद भी बन्द नही की गई लाईन

बिजली कर्मचारी जबकि 11000 के पोल पर ऊपर चढ़ने लगा बिजली तार के निकट पहुंचा बिजली कर्मचारी राजकुमार सोनकर को आभास हुआ कि लाइट अभी ब्रेकडाउन किया गया है इसी उपरांत बिजली कर्मचारी जल्दबाजी में नीचे उतरते समय गिर गया।
जब बिजली कर्मचारी पावर हाउस पर मौजूद SSO ईश्वरचंद से बात किया तो पता चला कि जल्दबाजी में शिकारगंज फिटर का ब्रेकडाउन लेकर 4:20 पर अमरा दक्षिणी का ब्रेकडाउन ले लिया गया था।

[smartslider3 slider=”4″]

जा सकती थी लाइनमैन की जान

SSO की लापरवाही से आज बिजली कर्मचारी राजकुमार सोनकर उर्फ जंगली की मौत भी हो सकती थी।
संबंधित अधिकारी बाबा जागेश्वर नाथ पावर हाउस हेतिमपुर के डियुटी में मौजूद SSO ईश्वरचंद मौर्य से जब पूछा गया तो बताया कि अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी संपूर्ण रुप से हमारी होती आगे से ऐसा लापरवाही नहीं किया जाएगा।