चंदाैली जनपद के 1.57 लाख मतदाता करेंगे मतदान:चारों निकायों में अध्यक्ष के 33 और सभासद के 354 उम्मीदवार चुनावी समर में

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। चंदौली जिले के चारों निकायों में मंगलवारकी शाम पांच बजे चुनावी प्रचार थम गया। इसके बाद चार मई को 1.57 लाख मतदाता 33 अध्यक्ष और 354 सभासदों के लिए वोट करके उनके भाग्य का फैसला बक्से में बंद कर देंगे। सभी दल अब पूरी ताकत वार्ड के गली, मोहल्लों में मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क करने में लगा रहे है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं।

देखना है मतदान के बाद किसके सर पर सजता है ताज ‚पुलिस पूरी तरह से सतर्क

हालांकि मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सुरक्षा के लिए पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि मतगणना के बाद किसके सिर पर अध्यक्ष और सभासद बनने का ताज चढ़ता है।

पूरे जिले में अध्यक्ष पद के 33 तो सभासद पद के 354 प्रत्याशी मैदान में

बता दें कि चारों निकायों में अध्यक्ष पद के कुल 33 और सभासद पद के 354 प्रत्याशी मैदान में है। पीडीडीयू नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के छह और 25 वार्ड में 164 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।इसमें तमाम राजनीतिक दल और निर्दलीय भी शामिल है। वहीं सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नौ तथा 13 वार्ड में 69 सभासद के चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और 15 वार्डो में सभासद पद के लिए 64 प्रत्याशी मैदान में है। ।

चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी कर रहे जोर आजमाइश

गली, चौराहों व सड़कों पर लोग चुनावी चर्चा में हुए मसगूल सभी पाटियों से लेकर निर्दलीय भी कोई कसर बाकी नही रहने दे रहे

पूरे नगर मे लोग अपने करीबियों को ही जीता रहे है। गली, चौराहों व सड़कों पर लोग चुनावी चर्चा कर रहे है। अब तो आने वाला वक्त ही बताएगाँ की नगर पंचायत चकिया की जनता किसे अपना चेयरमैन चुनती है । जैसे ही मंगलवार की सायं पॉच बजे चुनाव प्रचार थमा कि प्रत्याशी और उनके समर्थक जनता के चहेते बनकर उनके बीच डोर टू डोर हो लिये है।

भारतीय जनता पार्टी ने झोकी पूरी ताकत‚विधायक से लेकर सारे पदाधिकारी फिल्ड में

वही बता दे कि लगातार तीन बार से चुनाव हार रही भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कसर नही छोडना चाह रही है। सारे पदाधिकारियों से लेकर विधायक तक को अपने प्रत्याशियों को जिताने की पूरी जिम्मेदारी सौपी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार का टिकट गौरव श्रीवास्तव एड० को दिया है। लोगो में चर्चा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का लगता है सूखा टूट जायेगा। बता दे कि गौरव श्रीवास्तव उनकी पत्नी अर्चना श्रीवास्तव जब से टिकट मिला है तब से अथक प्रयाश कर रहे है। वही भ्रष्टाचार के विरूध्द अभियान खोल रखा है नगर पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार की बाते की जा रही है। वही कालिका धाम कालोनी पर आंच न आने देने व पानी व विजली कनेक्शल को बहाल करने की बाते की जा रही है। कही जा रही है कि भाजपा के चेयरमैन बनते ही विकास की धारा बह चलेगी।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

प्रचार थमने के साथ ही डोर टू डोर जन सम्पर्क में आई तेजी

प्रचार थमने के साथ ही डोर टू डोर सम्पर्क में तेजी आ गई है। वही जहाँ पर नगर पंचायत में दो पूर्व में चेयरमैन रह चुके प्रत्याशी जोर आजमाईश कर रहे है जिसमें से एक मीरा जायसवाल को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है। वही समाजवादी पार्टी से ही टिकट न मिलने के कारण नाखुश पूर्व चेयरमैन रह चुके रवि प्रकाश चौबे भी मैदान में है जो सपा की ओट में सेध लगाने का पूरा कार्य कर रहे है। वही बहुजन समाज पार्टी से भी नये चेहरे हो उताया गया है। जिसमें कैश खान जो पुरानी चकिया के रहने वाले है जोर आजमाइश कर रहे है। वही जन अधिकार पार्टी से भी अफसाद अहमद को टिकट मिला है। जिनका मंगलवार को जुलूस देख लगा कि ज्यादातर मुसलमान इनके साथ है। साथ ही इन्हे मौर्या का भी समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है। वही निर्दल प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार गाँधी भी है जो केवल नाम का चुनाव लड रहे है।वही देखा जाय तो इस बार के चुनाव में अध्यक्ष हो चाहे सभासद सारे के सारे प्रत्याशी पूरे जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं चुनाव के लिए बुधवार का दिन आखिरी दिन व उसकी रात कत्ल की रात होगी। फिर तो गुरूवार की प्रातः से ही मतदान का शिलशिला जारी हो जायेगा।

नगर पंचायत चकिया के मतदाता किप साइलेंट

पूरे नगर पंचायत में लोग प्रचार प्रसार प्रचार के लिए तो जा रहे है लेकिन इस बार का जागरूक मतदाता यह पूरी तरह से समझ रहा है कि विकास कैसे हो सकता है कौन कर सकता है उसका विकास। सब मिलाकर मतदाता पूरी तरह से साइलेंट की स्थिति में है। जागरूक मतदाता सही समय पर सही ब्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

  • भाजपा- गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट
  • सपा – मीरा जायसवाल
  • बहुजन समाज पार्टी- कैश खान
  • जन अधिकार पार्टी- अफसाद खां
  • निर्दल- रवि प्रकाश चौबे
  • निर्दल- अशोक गांधी

सभासद के लिए भा ज पा से 12, सपा से 11, बसपा से 2, आम आदमी पार्टी के सात, जन अधिकार पार्टी से तीन और निर्दल प्रत्याशी के रूप में 26 प्रत्याशी मैदान में

बता दे कि नगर पंचायत चकिया में नगर के 12 वार्डों में कुल 68 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था,
जिसमें 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया,5 प्रत्याशियों द्वारा दूसरे सेट में भरा गया पर्चा स्वतः निरस्त हो गया।

वर्तमान में कुल 57 प्रत्याशी कर रहे दावेदारी

  • वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर
  • 1-भाजपा -बादल सोनकर
  • 2-सपा- अनिल सोनकर
  • 3-निर्दल- रामबाबू सोनकर
  • वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर
  • 1-भाजपा – कंचन
  • 2-जन अधिकार पार्टी – पिंकी बीएसपी- शाहिन
  • 3-निर्दल-प्रमिला
  • 4-निर्दल – ममता
  • वार्ड नंबर 3 – शमशेर नगर
  • भाजपा-सुनीता
  • सपा -सरिता
  • आम आदमी पार्टी- लालती
  • निर्दल- मीरा
  • वार्ड नंबर 4 कबीर नगर
  • 1-भाजपा- संदीप
  • 2-सपा – मनोज
  • 3-बीएसपी- सुरेंद्र
  • 4-जन अधिकार पार्टी- सुनीता
  • 5-कांग्रेस- मिथिलेश कुमार
  • 6-आम आदमी पार्टी- ज्ञान निर्दल-
  • 7-अश्वनी,
  • 8-केसरी नंदन
  • 9-,विशाल
  • वार्ड नंबर 5 मां काली नगर
  • 1-भाजपा-रवि कुमार
  • 2-सपा- कल्लू चौहान
  • 3-सुहेल देव- किशन
  • 4-निर्दल- अभिलाष,
  • 5-चन्दा देवी,
  • 6-पंकज श्रीवास्तव,
  • 7-रमेश गुप्ता,
  • 8-शानमती
  • वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पश्चिमी
  • 1-भाजपा मीना विश्वकर्मा
  • 2-आम आदमी पार्टी- केदारनाथ
  • 3-सपा- फरदीन
  • 4-निर्दल- धर्मेंद्र,
  • 5-भूपेंद्र जायसवाल
  • वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन पश्चिमी
  • 1-भाजपा- उमेश कुमार
  • 2-आम आदमी पार्टी- उमेश शर्मा
  • 3-समाजवादी पार्टी- सुनील कुमार
  • वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर
  • 1-भाजपा- राजू सैनी
  • 2-सपा- बृजेश
  • 3-कांग्रेस- हसनु उर्फ हसन
  • 4-निर्दल- विजय
  • वार्ड नंबर 9 विभूति नगर
  • 1-भाजपा- ज्योति गुप्ता
  • 2-सपा- रीता देवी
  • 3-आम आदमी पार्टी- आरती देवी
  • वार्ड नंबर 10 चौक
  • 1-भाजपा अनुराग जायसवाल
  • 2-सपा- कमलेश
  • 3-आम आदमी पार्टी- अरविंद कुमार
  • 4-कांग्रेस- विनीता प्रजापति
  • 5-निर्दल – मोहम्मद ताहिर,
  • 6-राजनिता
  • वार्ड नंबर 11 लाल बहादुर शास्त्री नगर
  • 1-भाजपा अनिल केसरी-
  • 2-सपा- अमरदीप
  • 3-निर्दल- सुनील कुमार
  • वार्ड नंबर 12 शक्तिनगर
  • 1-सपा- आफरीन
  • 2-कांग्रेस- चंदा
  • 3-भाजपा – राधा

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow