[smartslider3 slider=”2″]

गरमागर्म बहस के बाद मामला पहुॅचा थाने ‚ पुलिस ने दोनो पक्षों को उठाया लाई थाने

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ,चंदौली।शादी के दौरान सिंदुर दान करने मे बहाने बाजी कर मौके से दूल्हा को फरार होने की जानकारी पर वधू पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया।घंटों हुयी गरमागरम बहस के बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लायी।

जहां पर आपसी सहमति बनने पर हुआ सुलह समझौता

इस बारे में बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ गांव में गुरुवार को सायंकाल जनपद मिर्जापुर के थाना अहरौरा अन्तर्गत मानिकपुर गांव से बारात आयी थी।
जहां पर बारातियों का हुए स्वागत सत्कार के बाद रात्रि में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सिंदूर दान करने में आनाकानी करते हुए बहाने बाजी कर दूल्हा अनिल मंडप में से भागकर कहीं छिप गया।जिसे काफी इंतजार के बाद भी मंडप में नहीं आने पर घरातियों मे संशय ब्याप्त होने लगी।

[smartslider3 slider=”7″]

बंधक बनाए गये बाराती ‚पुलिस ने किया हस्तक्षेप

जिसकी शुरू हुयी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर बारातियों को बंधक बनाकर थाने को सूचना दे दी गई।
शुक्रवार को चकरघट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लायी।
जहां पर वैवाहिक आयोजन में ब्यय हुए रूपयों की अदायगी करने व विवाह बंधन कायम नहीं रखने की बनी सहमति पर दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया।

[smartslider3 slider=”4″]