[smartslider3 slider=”7″]

मौत के इंतजार में बैठे हैं संबंधित अधिकारी

संवाददाता अम्बुज मोदनवाल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज‚चंदौली। क्षेत्र के सड़क के किनारे खुला नाला एवं डिवाइडर ना होने से जान जोखिम में डालकर राहगीर करते हैं सफर। पूरा मामला चकिया अहरौरा के बीच नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय, एवं ग्राम सभा के मिनी सचिवालय पर रोड के किनारे कई वर्षों से लंबा चौड़ा नाला खुला रहने से मौत का खुला चैलेंज दे रहा है जिसपर अभी तक किसी भी पीडब्ल्यूडी से लेकर अधिकारी का भी ध्यान नहीं गया।

ऐसा लगता है कि किसी की जान जाने का संबंधित अधिकारी कर रहे हैं इंतजार

आपको बताते चलें कि अहरौरा और चकिया के बीच नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय के ठीक बगल में नाला खुला होने से एवं डिवाइडर भी नहीं होने से स्कूल जाने वाले बच्चों का भी जान पर खतरा बना हुआ है।आबादी वाले क्षेत्र में में ऐसा खुला नाला मौत को दावत दे रहा है। नाला के बगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है।

ग्रामीण की झोपड़ी तक में घुस चुकी है गाड़ियां

ग्रामीण से बातचीत करते हुए कमलेश पांडे ने बताया कि यह नाला विगत वर्षों से खुला हुआ है जो अभी तक किसी भी संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं गया इस नाला के खुला होने से ट्रक एवं छोटी गाड़ियां नाला के बचाव करने के चक्कर में एक बार मेरी झोपड़ी में भी घुस गए थे लेकिन कोई भी ऐसा दुर्घटना नहीं हो पाया। मुड़ान होने की वजह से और भी दुर्घटना का डर बना रहता है। इसी रास्ते राहगीरों का आना-जाना हमेशा बना रहता है। लेकिन देखना अधिकारी कब तक इसकी सुध लेते हैं
या किसी की मौत होने के बाद इसकी मरम्मत कराया जाएगा।

[smartslider3 slider=”4″]