एस आर वी एस के पॉच दिवसीय समर कैम्पʺसमर हैवेन‘‘ का शानदार समापन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। बच्चों को कई तरह की लर्निंग एक्टीविटी में इन्वाल्व करने का सबसे अच्छा तरीका है समर कैम्प। यही टाइम होता है जब बच्चों को पढाई के अलावा क्रिएटिव तरीके से चीजे सिखाई जा सकती है।होमवर्क असाइनमेंट पूरा करने के साथ ही साथ बच्चों को समर कैम्प के माध्यम से डान्सिंग‚सिंगिंग‚पेंटिंग‚स्वीमिंग‚हार्ष राइडिंग‚ कैमल राइडिंग‚जैसे हूनर भी सिखाए जा रहे है। उक्त बाते SRVS सिकन्दरपुर के पाँच दिवसीय समर कैम्प के समापन अवसर पर बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि तरूण मित्र के ब्यूरो प्रमुख व खबरी न्यूज इडिटर ‚आदर्श जन चेतना समिति के डायरेक्टर के.सी.श्रीवास्तव एड. ने कही। उन्होने कहा किʺ Playing Make the Children Phisically and Mentally active‘.’ कहा कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों में कम्प्युनिकेशनल स्कील डेवलेप होगा। शोध की नई भाषा सिखने को मिलेगी जिससे दिमाग भी तेज होगा।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

दीप प्रज्वलन व तैल चित्र पर माल्यार्पण‚सरस्वती बन्दना के बाद शानदार समापन


कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय‚ आँशुतोष मिश्रा‚ ‘एस आर वी एस पँचफेडवा की प्रधानाचार्या श्री मती संध्या सिंह के साथ ही ऑशुतोष मिश्रा‚ वैभव मिश्रा‚प्रेम शंकर तिवारी‚ मोहन पांडेय ‚विजय विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलन किया। साथ ही दोनों विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। बच्चों के मोहक नृत्य ने धूप के बावजूद सभी का मन मोह लिया।

SRVS ने अपने क्रिया कलापों से जनपद में बनाई एक अलग पहचान

बता दे कि SRVS सिकन्दरपुर अपने विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जनपद में एक अलग पहचान बना चुका है। कोरोना काल के बाद से एक बार फिर से विद्यालय में पॉच दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें एस आर वी एस सिकन्दरपुर‚पंचफेडवा व अहरौरा के अलावा अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया।

पार्टिसिपेट करने वाले छात्रों को दिये गये प्रमाण पत्र

विद्यालय के तरफ से सभी पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल मनीष खन्ना, प्रधानचार्य अहरौरा शाश्वत कुमार राय ‘ सचिव सिकन्दरपुर आनन्द प्रताप सिंह ‘एकेडमिक हेड सपना मौर्या ‚ कोआर्डिनेटर नीलम झा‚ अदब जहागीर ‚खुशबू शर्मा सहित दोनो विद्यालय के टीचर व तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow