WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक के बीच 2000 रुपये के नोट को आसानी से एक्सचेंज कराया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक 2000 के नोट आसानी से बदलवा सकते हैं. रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी

बुजुर्गों, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता‚हर बैंक की शाखा में मिलेगी सुविधा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बैंकों की 905 शाखाओं में 23 मई से दो हजार के नोट बदलवा सकेंगे। बैंकों की हर शाखाओं में इस काम के लिए अतिरिक्त काउंटर होंगे। आरबीआई के गोमतीनगर स्थित कार्यालय में भी इसके लिए बंदोबस्त होंगे। वहीं, आपका खाता डाकघर में है तो अपने दो हजार के नोट उसमें जमा करा सकेंगे। यहां नोट बदलने की सुविधा नहीं होगी।

बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीनों के जरिये भी दो हजार के नोट खाते में जमा करवाए जा सकेंगे‚ हर बैंक की शाखा में मिलेगी सुविधा
सार्वजनिक व निजी बैंकों ने दो हजार के नोट बदलने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि लखनऊ में विभिन्न बैंकों की कुल 905 शाखाएं हैं, जहां नोटों को बदलने का काम किया जाएगा। रोजाना अधिकतम 20 हजार तक के नोट बदलवा सकेंगे। इसके लिए अपनी सहूलियत वाले किसी भी बैंक शाखा में लोग जा सकेंगे। खाते में जमा कराने के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

बनेंगे अलग काउंटर ‚बुजुर्गों-महिलाओं को मिलेगी तरजीह
बैंकों के अफसरों के मुताबिक नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर बनेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त गार्ड तैनात किए जाएंगे। बुजुर्गों व महिलाओं को नोट बदलने में तरजीह दी जाएगी।

आरबीआई कार्यालय में भी खुलेगा काउंटर‚बदले जायेंगे नोट
आरबीआई के गोमतीनगर स्थित कार्यालय में भी दो हजार के नोट बदले जा सकेंगे। इसके लिए यहां इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए काउंटर भी बनाए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त बैंकों के कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) में भी नोटों को जमा किया जा सकता है, जो सीधे खाते में क्रेडिट होंगे।

डाकघरों में नोट नहीं बदले जाएंगे 127 डाकघरों में जमा करने की होगी ऐसी व्यवस्था
डाकघरों में नोट नहीं बदले जाएंगे। हालांकि, खाताधारक अपने नोट अपने खाते में जमा करा सकते हैं। राजधानी में 127 डाकघर हैं। जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर सुशील तिवारी ने बताया कि नोट बदलने को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आए हैं। अगर इस बाबत आदेश आता है, तो उसके लिए भी इंतजाम होंगे।

छोटी शाखाओं पर पुलिस संभालेगी मोर्चा
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बडी बैंक शाखाओं में पर्याप्त गार्ड हैं। छोटी शाखाओं में जहां गार्ड कम हैं, वहां पुलिस की मदद ली जाएगी। इसके लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।