- वारिश नही डिगा सकी जनता के उत्साह को‚ पूरे शपथ ग्रहण समारोह में पानी के दौरान भी जमी रही पब्लिक
- भारी वारिस के बीच शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
- इन्द्रदेव ने ली फिर एक बार परीक्षा‚ पहली बार जुलूस के समय तो दूसरी बार बिजय श्री के बाद शपथ ग्रहण के समय
तरुण मित्र न्यूज
चकिया, चंदौली।-भारी वारिस भी नही डिगा पाई जनता के सैलाव को। और आखिरी समय तक शपथ ग्रहण समारोह में जनता पानी में भीगने के बाद भी डटी रही। जी हाॅं हम बात कर रहे है चकिया के नगर पंचायत अध्यक्ष / चेयरमैन व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह का । समारोह के मुख्य अतिथि रहे भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय। इन्द्रदेव फिर से एक बार मेहरबान हुए और परीक्षा लेने के क्रम में उन्होने पुनः परीक्षा ले डाली। बता दे कि जब भारतीय जनता पार्टी का चुनाव के पूर्व जुलूस निकाला जाना था भारी तैयारी के बीच तब भी इन्द्रदेव पूरी तरह से मेहरबान हुए थे और पानी में भीगते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश का परिचय देते हुए नगर भ्रमण किया था। वैसे ही पुनः एक बार जब शुक्रवार को अपरान्ह शपथ ग्रहण समारोह होना था तब भी आंधी पानी ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया ।
दाद देनी होगी नगर की जनता का कि उन्होने पानी में भीगकर भी शपथ ग्रहण समारोह को बनाया सफल
लेकिन दाद देनी होगी नगर की जनता का कि उन्होने अपने नवागत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के लिए पानी में भी भीगते हुए पूरे समारोह को पूरी तरह से सफल बनाया। चकिया में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा 12 वार्डों के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को मां काली मंदिर पोखरा परिसर में उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वार्ड न0 1 से लेकर 12तक क्रमशः बादल सोनकर‚ शाहिन परवीन,सुनिता सोनकर, केशरी नन्दन,मीना विश्वकर्मा,रवि गुप्ता, उमेश चौहान,विजय वर्मा,ज्योति गुप्ता, कमलेश यादव,प्रदीप मोदनवाल, राधा मोदवाल ने पद व गोपनियता की शपथ ली।
भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सदस्यों को शपथ पत्र पढ़कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
नगर में अब तेजी से बहेगी विकास की गंगा‚ नही टूटेगा जनता का विश्वास – महेन्द्र नाथ पांडेय
चकिया नगर में लोगों को संबोधित करते मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि चकिया नगर पंचायत के सम्मानित मतदाताओं ने भाजपा को 15 वर्षों बाद जन समर्थन देकर भाजपा को बडी जीत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नगर में अब तेजी से विकास की गंगा बहेगी। और इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ चेयरमैन व सभासदों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास होगा। भविष्य में नगर पंचायत चकिया को नगर पालिका का दर्जा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जो भरोसा हमारी पार्टी से किए हैं उसे कभी टूटने नहीं दिया जाएगा।
नगर पंचायत को सुदृढ़ एवं सुंदर बनाने का किया जाएगा भरपूर प्रयास– विधायक कैलाशआचार्य
वहीं चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि जिस तरह से नगर की जनता ने 15 साल बाद यहां कमल खिला कर भाजपा के प्रत्याशी को विजई बनाया है। वैसे ही यहां के आम जनता के सुविधाओं के लिए सभी अधूरे पड़े विकास कार्यों के साथ-साथ नगर पंचायत को सुदृढ़ एवं सुंदर बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
नगर की जनता ही मेरे लिए सर्वोपरि‚चकिया बनेगा प्रदेश का उत्तम नगर पंचायत– नव निर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
वहीं चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस नगर की जनता ही मेरे लिए सर्वोपरि है। चकिया नगर की हर एक नागरिक का सम्मान बढ़ाने का काम करूंगा और पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे सुंदर नगर पंचायत बनाने का काम करूंगा।जिससे विकास कार्य इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जा सके।
शपथ ग्रहण के पूर्व पहुॅचे केन्द्रीय मंत्री जिला महामंत्री के आवास
वही बता दे कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के पूर्व भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय जनपद के महामंत्री उमाशंकर सिंह के आवास पर रूके और वहा पर उन्होने जनता की समस्याएं भी सुनी । महामंत्री द्वारा उनका सम्मान भी किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के बने ये साक्षी
इस दौरान प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी श्रीमती मीना चौबे,सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, सीडीओ एस एन श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा जायसवाल, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अभिषेक मिश्रा‚ नगर पंचायत अधिशासी अभियंता मेहीलाल गौतम , भूमि विकास बैंक चकिया अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व विधायक राजेश बहेलिया, रामदुलारे गोंड,ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,अवनिश द्विवेदी राजकुमार जायसयवाल मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुंदन गौंड, समाज सेविका डॉ गीता शुक्ला, भाजपा नेत्री किरण गुप्ता, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूजा जायसवाल, डिग्री कॉलेज की प्राचार्य संगीता सिन्हा,ओमप्रकाश सिंह, राणा प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष‚राकेश मिश्रा‚भगवान दास मौय‚ अजय पांडेय‚ अशोक कुमार द्विवेदी‚ प्रशन्ना गुप्ता‚रमाशंकर खरवार एड०‚हरिबंश उपाध्याय‚जिला उपाध्यक्ष डा० प्रदीप मौर्या‚राममूरत कुश्वाहा‚विजयानन्द‚विनोद जायसवाल‚शम्भूनाथ सिंह एड०प्रदीप सिंह एड०‚ प्रमोद कुश्वाहा‚ सहित तमाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालक उमाशंकर सिंह ने किया।