khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

ज्ञान प्रकाश की बनगाँवा से रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

बनगाँवा‚चकिया।उत्तर प्रदेश की एकल विद्यालय योजना अर्न्तगत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टैबलेट वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन सरैया में सम्पन्न हुआ। जिसमें सम्भाग के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान 11 ग्रामीण आचर्यो को जिसमें से प्रमुख रूप से कौडिहार‚सलया‚सरैया‚मुशाहिदपुर सहित कुल 11 गाँव के आचार्यो को दिया गया। यह ब्यवस्था सरकार द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन के तहत की जा रही है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रही सारी घटनाओं की जानकारी हो सके। देश विदेश की ताजातरीन जारियों को आचार्य बच्चों तक भी पहुॅचा सके।काफी अर्से से चल रही यह योजना भली भाती सफलीभूत होती नजर आ रही है। योगी सरकार का यह ध्येय रहा है कि वे छात्रों के भविष्य के साथ कोई समझाैता नही करेंगे।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

इस दौरान संभाग उपाध्यक्ष डी एस मिश्रा‚सम्भाग की माँ डा० रूबी साह‚सैवालिनी अग्रवाल‚विकास गुप्ता‚ मिथिलेश यादव‚के साथ ही संघ अध्यक्ष विजेन्द्र बहादुर सिंह के साथ ही प्रशिक्षक के रूप में प्रदीप सहित कई लोग मौजूद रहे।