[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। जिले में रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथवानी गांव के पास गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। गर्भवती पत्नी, पति और मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।  पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टक्कर मारने वाला वाहन फरार

टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। पति-पत्नी के अलावा बेटा और गर्भ में पल रहे शिशु की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। घटनास्थल का मंजर देख लोग सहम उठे। हथवानी गांव निवासी रसीद अली (30) का भरापुरा परिवार था। पेशे से वह व्यवसाय करते थे।

[smartslider3 slider=”4″]

टक्कर इतनी जोरदार कि वाइक सड़क से 20 फीट दूर जंगल में जा गिरी

छोटी सी गृहस्थी में परिवार हंसी-खुशी रह रहा था। लेकिन एक हादसे ने परिवार को गहरा जख्म दे दिया। बताया जा रहा है कि  रसीद अली  गुरुवार को अपनी गर्भवती पत्नी शाहजहां (27) का अल्ट्रासाउंड जांच कराने बाइक से दुद्धी आया था। उनके साथ पुत्र असलम (4) भी मौजूद था। दोपहर बाद जांच रिपोर्ट लेकर तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। 

हाथीनाला के समीप हथवानी गाँव का मामला

दुद्धी से हाथीनाला के बीच जंगल में हथवानी गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। भारी वाहन के जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीनों सड़क से करीब 20 फीट दूर जंगल में जा गिरे। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण राहगीरों ने हाथीनाला थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।

लोगो के पहुचने से पहले हो चुकी थी मौत

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले की तीनों की मौत हो चुकी थी। शव का पंचनामा कर पुलिस उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी ले गई। हादसे के बाद से हथवानी गांव में मातम है। रसीद अली के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।