- सीएम योगी के जन्मदिन पर 33 लोगों ने किया रक्तदान:
- रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
विधायक सुशील सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल ने किया ब्लड डोनेट, बोले, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं इस मौके पर सीडीओ सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान की कोई कीमत नहीं होती है। ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिला मुख्मुयालय पर CM योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिवस के पूर्व त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ। इस दौरान प्रमुख रूप से SP अंकुर अग्रवाल‚विधायक सुशील सिंह‚ सीएमओ डॉ यूके राय‚ युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष शिवदयाल यादव‚अमरीश भोला सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया
खून एक ऐसी चीज जिसे बनाया नही जा सकता– सी डी ओ S.N.श्रीवास्तव
इस मौके पर सीडीओ सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान की कोई कीमत नहीं होती है। ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को ब्लड दे सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिवस पर हिंदू युवा वाहिनी ने वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया है, जोकि सराहनीय पहल है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। सीएमओ जुगल किशोर राय ने कहा कि ब्लड का अब तक कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है।
इन –इन लोगों ने दिये अपने –अपने खून
इस दौरान विधायक सुशील सिंह,एसपी अंकुर अग्रवाल, केसीसिंह, संजय सिंह बबलू, सुजीत सिंह सुड्डू, प्रमोद सिंह, रामदयाल यादव रिंकू, अतुल सिंह रघुवंशी, संदीप सिंह रघुवंशी, मनीष श्रीवास्तव, सारांश केशरी,सन्तोष खरवार, धीरेंद्र सिंह, जयदीप चौहान, राणा प्रताप सिंह, सत्यम यादव, दीपक सिंह मौजूद रहे।