प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान विधायक कैलाश आचार्य व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
  • मोदी सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूरा होने पर गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां
  • सरकार द्वारा आम जनमानस के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया
[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में चकिया नगर के एक निजी लान में चकिया विधायक कैलाश आचार्य द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर सरकार द्वारा किसानों गरीब महिलाओं सहित आम जनमानस के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की चर्चा की।

मोदी जी का लगातार CM से लेकर PM तक का 22 वर्ष का कार्यकाल इतिहास में गौरवपूर्ण उपलब्धि

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी का लगातार 22 वर्ष का कार्यकाल इतिहास में गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इन 9 वर्षों में मोदी जी की छवि ग्‍लोबल लीडर के रूप में मजबूत हुई है। उनकी दूरदृष्टी ऐसी है कि कोरोना के खतरे को पहले ही भांपते हुए उन्होंने लॉकडाउन लगाया। भारत निर्मित वेक्सिन दुनिया में पहुंचाई। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को जोड़ा। अतः वे देश में एक ऐसे गेमचेंजर बन चुके हैं कि उनको 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने से कोई नहीं रोक सकता।’

2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. इन नौ सालों में पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाया ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की. आइए जानते हैं मोदी सरकार के ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक फैसलों के बारे में.जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक (2016)नोटबंदीजीएसटीबालाकोट एयर स्ट्राइक आर्टिकल 370 CAA-NRC तीन तलाक‚आदि ।

[smartslider3 slider=”4″]

इस दौरान श्री आचार्य ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार आम नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य कल्याण सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा लोक हित में सदैव कार्य कर रही है इस दौरान कई सरकारी व आम जनमानस के हित में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए किसान सम्मान निधि‚ प्रधानमंत्री आवास ‚मुख्यमंत्री आवास योजना‚ शौचालय योजना‚ हर घर नल के द्वारा जल योजना‚ सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बांधसहित सिंचाई संसाधनों के दुरुस्ती करण व मरम्मत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना सभी के लिए मुफ्त राशन आदि सहित कई योजनाओं की चर्चा की तथा इसे आम जनमानस के हित में बताते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा भविष्य में सभी लोगों के बेहतर विकास के लिए सरकार की योजनाओं के निर्बाध रूप से चलाए जाने के लिए संकल्प को दोहराया है।

प्रेस कांफ्रेन्स में रही इनकी भी मौजूदगी

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री काशीनाथ सिंह विधायक चकिया कैलाश आचार्य नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।