[smartslider3 slider=”4″]
  • विधायक और चेयरमैन ने चंद्रप्रभा बांध का किया निरीक्षण
  • चंद्रप्रभा बांध का गेट पिछली बरसात से ही था क्षतिग्रस्त

आशु पंडित की रिपोर्ट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

विधायक कैलाश आचार्य के सफल प्रयास से बांध के जर्जर सुलुस गेट की मरम्मत व हो रहे रिसाव को बन्द कराने का कार्य


चंद्रप्रभा बांध का गेट पिछली बरसात से ही क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके परिणाम स्वरूप बांध के निचले लेवल तक का पानी नदी में बह गया। विधायक कैलाश आचार्य के सफल प्रयास से बांध के जर्जर सुलुस गेट की मरम्मत और हो रहे रिसाव को बंद कराने के अलावा उसके पुनरोद्धार के लिए शासन ने 12 करोड़ 6 लाख 58 हजार रुपए की धनराशि बीते फरवरी माह में ही स्वीकृत हुई थी। जिसके सापेक्ष प्रथम चरण के कार्य को पूर्ण कराने के लिए तीन करोड़ की धनराशि निर्गत की गई है।
जिसमें फिलहाल मैकेनिकल डिविजन बरेली को दिये गये 50 लाख रुपए की धनराशि से लगभग 70 वर्ष पुराने लगे 2 सुलूस गेट को बदलने,बांध की दीवारों की पैचिंग करने के साथ ही ग्राउटिंग,रेलिंग निर्माण, छलके की मरम्मत सहित तमाम कार्य किए जा रहे हैं।

पुराने छतिग्रस्त सुलूस गेट को निकालकर नया रोलर केस और नये गेट को लगाने का कार्य 1 सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा पूर्ण

70 फीट और 90 फीट पर लगे पुराने छतिग्रस्त सुलूस गेट को निकालकर नया रोलर केस और नये गेट को लगाने का कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। मैकेनिकल डिविजन बरेली के जेई कैलाश कनौजिया ने बताया कि 90 फीट की गहराई में लगे सुलूस गेट के पास जमा सिल्ट की सफाई से पूर्व उसकी सोनोग्राफी कराई जाएगी। जेई ने बताया समय रहते बांध के मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

विधायक ने चेताया कहीं खामी मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी

विधायक कैलाश आचार्य ने बाद की मरम्मत में लगे मैकेनिकल डिविजन सहित अन्य मैकेनिकों को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। चेताया कहीं खामी मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ केशवमूर्ति पटेल मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”7″]