खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ‚चंदौली। पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को समाज के सभी वर्गाें को पार्टी से जोड़कर लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटो को जीतने का लक्ष्य हासिल करना है। बीते 9 सालो में देश ने हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व विकास किया है, जिसके सभी नागरिक साक्षी रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्वतंत्र भारत के इतिहास मे इससे पहले गरीबो के कल्याण के लिए ऐसी क्रांतिकारी योजनाओं के क्रियान्वित होते नही देखी गयी।
मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर -कैलाश आचार्य
बैठक को संबोधित करते हुए चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि इस तरीके की बैठकों के आयोजन से कार्यकर्ताओं मे भाईचारा बढ़ता है प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9वर्ष पूर्ण होने पर बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में केन्द्र सरकार ने विकास के लिए नये आयाम को छुआ है। हमारा देश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर है मोदी द्वारा जनकल्याण की योजनाएं चलायी जा रही है जो कि आमजन के हित के लिए रही और इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा लोगों ने उठाया। इस तरह की बैठकों में परिवारिक माहौल में सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करने से आत्मीयता बढ़ती है।
पुराने वरिष्ठों का अनुभव और वर्तमान कार्यकर्ताओं का जोश मिलकर मजबूत संगठन बनता है-उमाशंकर सिंह
वही सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री उमशंकर सिंह ने कहा कि ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ भारतीयों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं. ग्यारह सौ इक्कीस (1121) लाख मीट्रिक टन से अधिक मुक्त खाद्यान्न प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत वितरित किया गया है और एक राष्ट्र एक राशन कार्ड से देश भर में लोगों को आसानी से राशन मिल रहा है। सभी ने महसूस किया कि पुराने वरिष्ठों का अनुभव और वर्तमान कार्यकर्ताओं का जोश मिलकर मजबूत संगठन बनता है।
टिफीन बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला व मंडल कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की रही मौजूदगी
लोकसभा रावटसगंज के विधानसभा चकिया का टिफिन बैठक चकिया के एक लान में संपन्न हुई। बैठक में लोकप्रिय विधायक कैलाश खरवार जी ‚पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ‚ जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ‚ जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ‚ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ‚ छत्रबली सिंह‚ ‚मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह(संतोष)‚ नगर पंचायत अध्यक्ष ‚गौरव श्रीवास्तव ‚ तथा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।