खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जनपद इकाई चंदौली के तत्वावधान में 24 जून को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (संगोष्ठी ) ‘‘जन कल्याण में मानवाधिकार की भूमिका‘‘ का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चन्द्रवंशी जी का आगमन हो रहा है। जिसमें मानवाधिकार की उपयोगिता की जानकारी लोगो को कराई जायेगी।
कार्यक्रम का आयोजन शगुन लान में
कार्यक्रम का आयोजन चकिया के शगुन लान के सभागार में किया जायेगा। जिसमें एक साथ देश व प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमावडा होगा। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को अवगत कराते हुए जिला प्रभारी ने बताया कि आज लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे वे अपने अधिकारों को जान सके। लोगों के पास संविधान द्वारा प्रदत्त काफी कुछ अधिकार है जिनका वह प्रयोग नही कर पाते और न ही उसकी जानकारी ही उन्हे है। ऐसे लोगो को सेमिनार के माध्यम से जागरूक किया जायेगा कि वे अपने अधिकार को जाने और उसका उपयोग करें।
प्रेस कांफ्रेंस में इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान मानवाधिकार के प्रदेश संगठन सचिव आयुष कुमार पाठक’जिला महासचिव अरूण कुमार पाठक’ जिला उपाध्यक्ष प्रेम गिरी उर्फ नागा’ शैलेश कुमार यादव’मनोज कुमार मिश्रा’चंद्रिका यादव’आनन्द देव कश्यप ‘सुनिल भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।