[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। बुद्धवार को बी आर सी चकिया पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा गर्मी की छुट्टियों में चलाया गया समर कैंप मैं भाग लेने वाले वालंटियर को सम्मानित किया गया।

कैम्प में बच्चे खेल – खेल में सीखे गणित को

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने वालंटीयर्स को प्रमाण पत्र देते हुए उनके कार्यो की सराहना की। आगे कहा कि आप लोगों के सहयोग से कैम्प में बच्चे भाषा व गणित को खेल खेल में सीखें। एवम आप लोगों के सहयोग से निश्चित ही गांव में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रथम संस्था की जिला संयोजिका प्रियंका चौरसिया व ए आर पी बाबूलाल वेद प्रकाश अनिल यादव विनय सिंह एवं समर कैंप के समस्त वालंटियर उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider=”4″]