[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

इलिया‚चंदौली। थाना क्षेत्र के सीहर गांव स्थित सिहोरिया देवी मंदिर पर शनिवार की दोपहर में प्रेम प्रपंच में असफल होने पर सुमन 22 वर्ष ने आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर रहे मंदिर के पुजारी तथा एक युवक द्वारा तत्परता दिखाकर आग बुझा लिया गया। इस दौरान सुमन आंशिक रूप से जल गयी। आनन-फानन में उसे इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।

युवती बना रही थी प्रेमप्रपंच में शादी का दबाव‚ युवक के मना करने पर उठाया बडा कदम

शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासिनी हवलदार चौहान की पुत्री सुमन ने बताया कि उसके घर वाले उसे काम करने का दबाव देते थे जिससे आजीज आकर उसने सीहर माता के मंदिर पर जाकर आग लगा ली। जब कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंदिर पर प्रेमी के साथ आई युवती उसके साथ शादी का दबाव बना रही थी युवक द्वारा शादी ना करने पर उसने आग लगा ली। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आंशिक रूप से जली युवती खतरे से बाहर है, फिलहाल इलाज हेतु बीएचयू भेजा गया है। इस मामले में किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी है।

[smartslider3 slider=”4″]