लगातार दो बार बढाई गई छुट्टी की अवधि ‚ 27 जून की जगह अब दो जुलाई से खुलेंगें स्कूल
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।अब दो जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। तीन जुलाई से सभी स्कूल खुलेंगे।आदेश के अनुसार सरकारी के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए निर्देश का पालन करना आवश्यक होगा।जनपद समेत यूपी के सभी जिलों में कक्षा आठ तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 27 जून की बजाय तीन जुलाई से स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी थी। इसके बाद 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया। रविवार को एक बार फिर छुट्टी को बढ़ाने का फैसला लिया गया। वाराणसी के बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सूचना मिलने के बाद शिक्षकों और बच्चों को गर्मी की छुट्टी बढ़कर दो जुलाई तक होने की सूचना दे दी गई है।
पहले से ही हो रही थी साफ सफाई‚स्कूलों के खोलने को थी तैयारी
उधर, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सूचना जारी होने से पहले प्रधानाध्यापकों को 27 जून से स्कूल खुलने से पहले स्कूलों की साफ-सफाई कराने और बच्चों का पहला दिन खास बनाने के लिए कहा गया था। इसको लेकर कई स्कूलों में तैयारी कर ली गई थी। कई स्कूलों में साफ-सफाई हो चुकी थी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने लगा दिया लगाम‚छ दिन का बढ गया अवकाश
वहीं कुछ विद्यालय सोमवार को स्कूलों की साफ सफाई और बच्चों के स्वागत की तैयारी में थे। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना के बाद शिक्षकों में संशय की स्थिति बन गई। बच्चे भी स्कूल खुलने को लेकर तैयारी में थे। कॉपी किताब के साथ ही होमवर्क पूरा करने में जुटे हुए थे। लेकिन जब बच्चों को पता चला कि छह दिन की छुट्टी और बढ़ गई है तो उनका चेहरे पर खुशी छा गई।