चंदौली में पुलिस के हत्थे लगे चार जालसाल:रिटायर्ड रेलकर्मी से ठग लिए 22 लाख रुपये, बीमा कंपनी का एजेंट बनकर करते थे जालसाजी चंदौली के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान डीआरएम चौराहे के पास से चार जालसाजों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने स्मार्टफोन और एक लैपटाप बरामद किया है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर‚चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान डीआरएम चौराहे के पास से चार जालसाजों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने स्मार्टफोन और एक लैपटाप बरामद किया है। जालसाजों ने पिछले दिनों से एक रिटायर्ड रेलकर्मी से 22 लाख रुपए की ठगी की थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गिरोह बनाकर लोगों से ठगी करने का अपराध स्वीकार किया है।
जब पता चली वास्तविकता तो पहुचे पुलिस के पास
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढ़े खुर्द गांव निवासी एक रिटायर्ड रेलकर्मी को कुछ लोगों ने खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बताते हुए फोन किया। इसके बाद विश्वास जीतने के लिए उसकी एक पॉलिसी कराया। बाद में बीमा का पेमेंट करने के नाम पर दूसरे व्यक्ति के खाते में रकम जमा कराया गया। इसी प्रकार लोगों ने रिटायर्ड रेलकर्मी से 22 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
ऐसे लिया पुलिस ने हिरासत में
रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई हरिकेष को मामले की जांच सौंपी गई। इसी मामले में जांच के दौरान चार आरोपियों की शिनाख्त हुई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ठगी के मामले में फरार चल रहे चार संदिग्ध लोग डीआरएम चौराहे के पास मौजूद हैं। ऐसे में मौके पर पहुंच टीम ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पूछ ताछ के दौरान लगे अहम सुराग पुलिस के हाथ
जिनकी शिनाख्त रवि चौधरी निवासी परसोली, मोहन गौतम निवासी कृष्णानगर ( मथुरा), सतीश यादव व राजीव शर्मा निवासी महावीर विहार कालोनी (नई दिल्ली) के रूप में की। इस मामले में पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से लैपटॉप बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।