नन्हे सितारों में जगाया शिक्षा का अलख – सारिका दुबे
रामयश चौबे
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी ।शिक्षा अंधकार में प्रकाश की किरण है, और ये ऐसा धन है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही कोई छीन सकता। यह एक मात्र ऐसा धन है जो बाँटने पर कम नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत बांटने पर बढ़ता ही जाता है,और यह शिक्षा किसी भी अभाव में ना छूटे ना टूटे इस संकल्प के साथ खुशी की उड़ान संस्था जनहित में ततपर है। खुशी की उड़ान संस्था वाराणसी में सुंदरपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के जरूरतमंद नन्हे-मुन्ने बच्चों में शैक्षणिक किट वितरण किया।
किसी अभाव में उनकी ज्ञान के तरफ बढ़ने वाले पहले नन्हे कदम न लड़खड़ाये
इस अवसर संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने कहा आंगनबाड़ी में अत्यंत निरीह परिवार के बच्चे पढ़ने आते है,और मेरी यह हार्दिक इक्षा है कि किसी अभाव में उनकी ज्ञान के तरफ बढ़ने वाले पहले नन्हे कदम न लड़खड़ाये,और इसी संकल्प को सिद्ध करने के लिए टिफिन, बॉटल से लेकर आवश्यकता की सभी शैक्षिक वस्तुएं लगभग 50 बच्चों में वितरण किया। वही बच्चों को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि ‘शिक्षा वो शेरनी का दूध है जिसे जो जितना ज्यादा पिएगा उतना दहाड़ेगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप नैना, सोनी तथा सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाए रही।