खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौलेी। सामाजिक संगठन रोजा संस्था व चाइल्ड राइट एंड यू नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को परियोजना कार्यालय नेवाजगंज मे एकल अभिभावक बच्चों को उनके शिक्षा संबर्धन के लिए शिक्षण किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने 49 बच्चों को शिक्षण किट प्रदान किये।
शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम से गरीब बच्चों को पढ़ने में होगी सहूलियत
अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना काल मे जिन बच्चों के अभिभावक नही रहे या जिनके एकल अभिभावक हैं उन बच्चों में शैक्षिक समृद्धि के लिए संस्था द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम पूनित कार्य है। निश्चित ही इससे गरीब बच्चों को पढ़ने में सहूलियत होगी।
शिक्षको ने छात्रों को शिक्षा के प्रति किया प्रेरित
शिक्षक शिवम दिवेदी अजीत,उपाध्याय, कृष्ण कांत उपाध्याय ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देने के लिये कहा गया जिससे बच्चों का भविष्य उज्वल हो।रोजा कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश के द्वारा किया गया। काउंसलर संध्या ने रोजा के कार्यक्रम के बारे मे बताया और इन बच्चों मे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने, सकारात्मक निगरानी और सहयोग करने मे हमेशा तत्पर रहते है। कार्यक्रम मे पूजा, उषा, सलाहुउद्दीं , सावित्री, शिखा, शशांक, नैन्सी, आभास, साकेत, विकास, श्रेया, सृष्टि,पूजा, पूनम प्रीति मनसा, नितु इत्यादि मौजूद रहे।