सलिल पांडेय
RTO कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवारे का शुभारंभ
जिंदगी बचाने के लिए सुरक्षा संबंधित प्रतिज्ञा भी कराई गई
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर। राह चलते वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से चिंतित यहां के संभागीय परिवहन विभाग द्वारा जन-जागरूकता के लिए आयोजित एक पखवारे के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर विधायक ने मार्मिक तथा संवेदनात्मक अपील की तथा कहा कि जरा सी असावधानी से जब जिंदगी की लौ बुझ जाती है तब उस लौ के उजाले में पलने वालों के सामने अंधेरा छा जाता है। इसलिए जरूरी है कि वाहन सम्हाल के चलाएं, होशो-हवाश से चलाएं, सुरक्षा के उपकरणों के साथ चलाएं ताकि वाहन जिंदगी की सुरक्षा का वाहन बने न कि हादसे का कारण बने।
वाहनों के चलाने के विभिन्न नियमों की भी दिलाई गई शपथ
सोमवार, 17 जुलाई को हनुमान पड़रा स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एन.सी.सी कैडेट, स्कूली बच्चों, विभिन्न वाहन चालकों के संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर विधायक श्री मिश्र ने वाहनों के चलाने के विभिन्न नियमों की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार वर्मा ने जागरूकता में जन-जन के सहयोग की अपेक्षा की तथा मुख्य अतिथि श्री मिश्र से अनुरोध करते हुए कहा कि चूंकि उनके संपर्क का दायरा बहुत बड़ा है, लिहाजा उनका सहयोग सोने में सुहागा का काम करेगा।
आंकड़ाें के अनुसार दुर्घटनाओं‚हादसों तथा मृत्यु में कमी नहीं बल्कि वृद्धि
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डिप्टी एसपी (नगर) ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) विजय प्रकाश ने संचालन करते हुए जनवरी से अबतक की दुर्घटनाओं का आंकड़ा प्रस्तुत किया तथा कहा कि यह दु:खद है कि हादसों तथा मृत्यु में कमी नहीं बल्कि वृद्धि हुई है।
धन्यवाद प्रकाश करते हुए सहायक संभागीय अधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह ने पखवारे के दौरान सजगता तथा की जाने वाली प्रभावी कार्रवाई की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्वागत करने वालों में सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) श्री एच पी सिंह तथा आर आई पुष्पेंद्र कुमार ने अतिथियों को बुके, गुलाब का फूल देकर कार्यक्रम को खुशबूदार बनाया जिसका उद्देश्य जिंदगी के बचाव की खुशबू से ज्यादा प्रतीत हो रहा था।