खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।जंगल में बकरी चराने के लिए गया थाना क्षेत्र के नरकटी गांव निवासी रामकृत कोल 60 वर्ष भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे देख जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गये ग्रामीणों ने गांव में पहुंच कर लोगों को जानकारी दिया।
108 नंबर एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने टा्मा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पेड़ पर चढने का प्रयास करते समय भालू ने पैर पकड़ कर खींचा किया लहूलुहान
इस बारे में बताया जाता है कि नित्य की भांति सोमवार को भी रामकृत अपनी पालतू बकरियों को चराने के लिए गांव के समीप अहेरवा जंगल में गया हुआ था।दोपहर बाद जंगल में चर रही बकरियों की निगरानी में लगा रामवृक्ष ने अचानक भालू को अपनी ओर आता हुआ देख आत्मरक्षार्थ पेड़ पर चढने का प्रयास किया।तब तक भालू ने उसका पैर पकड़ कर खींच लिया।
चिल्लाता रहा चरवाहा ‚नोचते रहे भालू
रामफेर को नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया। उनके मुंह तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं। रामकेर के चीखने की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद दूसरे चरवाहे लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी लेकर दौड़े। तो भालू उन्हें छोड़कर भागे।
जिससे रामकृत के पैर जांघ व हाथ में गंभीर चोटें आयी है।डॉ सुनील सिंह ने बताया कि भालू के हमले में रामकेर के शरीर में कई जगहों पर गहरे जख्म हो गए हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने पीड़ित परिवार का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।