खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर व कंपोजिट विद्मालय सोनवार का औचक निरीक्षण किया।
जहां पर मिली अनियमितता की रिपोर्ट जिलाधिकारी चन्दौली को प्रेषित किया गया है।
11 लाख 42 हजार रुपए की लागत से निर्मित हो रहा 02 कमरा 01 कार्यालय व बरामदा में प्रयोग हो रहे थर्ड क्वालिटी की सामग्री
इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर का 11 लाख 42 हजार रुपए की लागत से निर्मित हो रहा 02 कमरा 01 कार्यालय व बरामदा का भवन में कार्यप्रभारी राकेश कुमार प्रधानाध्यापक द्रारा गुणवत्ता विहीन भवन सामग्री का उपयोग कराया जा रहा है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों से मिलने के बाद बुद्धवार को निर्माणाधीन विद्मालय भवन का निरीक्षण किया गया।
जिसमें मौके पर मौजूद ईंट मिक्स व थर्ड क्वालिटी का मिलने के साथ ही गिट्टी बालू छड़ सीमेंट ईत्यादि भवन सामग्री की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई।
खामियां मिलने पर कार्यप्रभारी के क्रिया कलापों से जिलाधिकारी को कराया अवगत
जिसपर तत्काल खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज को प्रावधानों के तहत कार्य प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर जिलाधिकारी चन्दौली को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय सोनवार का किए गए औचक निरीक्षण मे राज्य सरकार से प्रदत्त 50 टैबलेट से शिक्षणार्थी आनलाइन शिक्षा ग्रहण करते हुए पाए गए।
अनियमितताओं का पिटारा‚ हर तरफ घालमेल
शिक्षा मित्र रामसेवक सिंह उपस्थिति पंजिका मे हस्ताक्षर बनाकर नदारत रहे।
मीड डे मील के तहत मीनू के अनुरूप बुद्धवार को बच्चों मे दूध का वितरण नहीं किया गया था।
जिसकी भी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार व खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज मौजूद रहे।