- लतीफशाह डैम के दोनो छोर पर पी ए सी व पुलिस तैनात।
- डैम के ऊपर का रास्ता दिन में 10 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक पूरी तरह से बन्द।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया‚चंदौली । बीते शनिवार की घटना के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया है। डैम के दोनों छोर पर रविवार से ही पीएसी के जवानों के अलावा पुलिस का पहरा लगा रहा। बांध पर घूमने तथा पिकनिक मनाने आने वाले व आसपास गांव के लोगों के आने जाने के लिए बांध के ऊपर का रास्ता सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे अब लोग बांध के नीचे से आने-जाने लगे हैं।
लतीफशाह पिकनिक मनाने के लिए आने वाले सैलानियों की बांध में नहाते वक्त हर वर्ष आधा दर्जन से अधिक लोगों की असावधानी के कारण होती है मौत
लतीफशाह डैम के झरने पहाड़ियां तथा हरी-भरी वादियां मनमोहक और लुभावनी हैं। जिसे देखने तथा पिकनिक मनाने के लिए भारी संख्या में लोग आते रहते हैं जबकि बरसात के दिनों में यह पिकनिक स्पॉट काफी गुलजार हो जाता है। यहां पिकनिक मनाने के लिए आने वाले सैलानियों की बांध में नहाते वक्त हर वर्ष आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। बीते शनिवार के दिन भी इसी तरह की घटना घटित हुई।
लतीफशाह डैम में न्यायालय के कर्मचारी की मौत से ब्यवस्था की खुली पोल अब प्रशासन अलर्ट
अपने पाच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए वाराणसी सिविल कोर्ट के कर्मचारी सौरभ श्रीवास्तव का बांध में नहाते वक्त पानी में डूबकर मौत हो जाने की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। वैसे तो बांध के दोनों छोर पर पीएससी का पहरा पहले से लगाया गया है। इसके बाद भी लोग बांध के ऊपर से आते जाते रहे लेकिन सौरभ श्रीवास्तव की मौत ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी, उसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और रविवार से ही बांध के दोनों छोर पर पीएसी के जवानों के अलावा रामपुर पुलिस चौकी के जवानों की भी ड्यूटी तैनात कर दी गई है। वहीं सीढी पर लगे चैनल गेट को भी बंद कर दिया गया है। जिससे बांध पर आने जाने वाले लोग नीचे के रास्ते से आते जाते रहे। आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था डैम पर लंबे समय बाद देखने को मिली है। ड्यूटी में तैनात वीरेंद्र कुमार राय, रोहित कुमार चौहान, अभय प्रताप शुक्ला, रोशन वर्मा,राममणि पटेल, जयप्रकाश सेठ, सीताराम प्रकाश आदि लोग रहे