खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।हैण्डपंप मे समर्सेबुल पंप व पानी टंकी लगाए जाने के लिए ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए ही राजकीय धन आहारित कर लिया गया है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
समर्सेबुल पंप व पानी टंकी लगाकर लोगों को सुलभता से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की सुविधा पर डाका
इस बारे में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत रिठियां के राजस्व गांव बटौवां मे बजरंगी पटेल के घर के समीप मौजूद सरकारी हैण्डपंप मे समर्सेबुल पंप व पानी टंकी लगाकर लोगों को सुलभता से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्राम पंचायत से सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था।
जिसपर ग्राम प्रधान कलावती देबी व सचिव अश्विनी कुमार की मिलीभगत से 20 जून को 74 हजार 418 रूपया की राजकीय धनराशि आहारित करके डकार लिया गया है।
ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का पिटारा‚06 माह पहले का प्रस्ताव कार्य फुस्स
गांववासी जनार्दन सिंह छन्नू प्रसाद लल्लू दशरथ प्रजापति अंगद पटेल बिंदु कुमार ईत्यादि ने जिलाधिकारी चन्दौली को प्रार्थना पत्र भेजकर जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने व जनहित में पानी टंकी समर्सेबुल पंप मौके पर प्रतिस्थापित कराए जाने की मांग किया है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव में ही अन्य स्थानों पर स्थापित 02 बोरिंग मे पानी की उपलब्धता नहीं होने पर ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कर रीबोर कराए जाने के 06 माह से अधिक का समय ब्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक सिलेंडर पाईप हैण्डपंप नहीं लगाया गया है।जिससे लोगों को पानी मिलने मे काफी असुविधा हो रही है।