खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।क्षेत्र के दूरस्थ गांव नरकटी गांव में शुक्रवार को चलो चन्दौली ग्राम चौपाल का आयोजन पंचायत भवन में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दिया।
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन
गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व बच्चों के अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम किया गया।
उन्होंने बताया कि जन चौपाल के माध्यम से सरकार की जनहितकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्रों को दिए जाने की पहल करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है।तथा समस्याओं से स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारी अवगत होकर निराकरण कराएं।
प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सेहुआं व हसुअवा गांव में बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग
जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डु सिंह ने सेहुआं व हसुअवा गांव में बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग किया।जिसपर तत्काल लाभ दिए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्मुत को दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि नरकटी गांव की चकबंदी कराया जाय।जिसपर जल्द ही प्रावधानों के तहत प्रक्रिया चालू किए जाने का भरोसा सी डी ओ ने दिया।
पाजीटिव अपडेट पाकर खुश दिखे अधिकारी
नरकटी गांव में मात्र 02 लोगों का अब तक गोल्डेन कार्ड नहीं बनने व गांव में स्थापित सभी 32 हैण्डपम्प चालू होने की पुष्टि गांववासियों से होने पर उच्चाधिकारियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर किया।जन चौपाल में स्वास्थ्य आंगनबाड़ी वन पशुपालन स्वच्छ भारत मिशन राजस्व समाज कल्याण श्रम ईत्यादि विभागीय स्टाल लगाई गई थी।
ग्राम चौपाल में जिले के आलाधिकारियो ने किया शिरकत
इस अवसर पर डी पी आर ओ जिला मुख्य विकास अधिकारी युगल किशोर राय डी सी मनरेगा आर के चतुर्वेदी उपजिलाधिकारी आलोक कुमार खण्ड विकास अधिकारी सुदामा सिंह चिकित्सा अधीक्षक डा.अवधेश कुमार सिंह पटेल क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।