त्रिनाथ पांडेय / आशु पंडित की रिपोर्ट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। बदलते मौसम में उमस और गर्मी के चलते डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।गत रात्रि जिला संयुक्त चिकित्सालय में नौगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लगभग 80 डायरिया के मरीज अचानक पहुंच गए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी एक साथ इतने मरीजों को देखकर हक्का-बक्का रह गए।वही मंगलवार को 39 तथा बुधवार को 16 डायरियां के मरीजों को एडमिट किया गया । साथ ही बुधवार को 20 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया।
मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर
वहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है जिसके बाद भर्ती मरीजों के इलाज सहित फील्ड यूनिट की तैनाती कल गांव गांव भेजा जा रहा है चिकित्सकीय टीम में चिकित्सक व अन्य स्टाफ एएनएम गांव में जाकर ओआरएस दवाइयां क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं ग्रामीणों को रोग से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं आपको बता दें कि चकिया विकासखंड के कई गांवों समेत नगर पंचायत चकिया से भी डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । वही संबंध में डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि भर्ती मरीजों का उपचार किया जा रहा है इसके साथ साथ एपिडेमिक से ग्रसित गांव में चिकित्सकीय टीम भेजकर निराकरण के अन्य उपाय किए जा रहे हैं बासी भोजन व दूषित जल के सेवन से बचने के साथ-साथ ओ आर यस वह अन्य दवाइयों समेत क्लोरीन की गोलियां वितरित की गई है
बेड के अलावा बैठने वाले बेंच पर भी किया जा रहा ईलाज‚ CMS ने सम्भाला मोर्चा
मामले की जानकारी लगते ही सीएमएस डॉक्टर अजय सिंह गौतम ने इमरजेंसी में पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए बेड के अलावा तीमारदारों के बैठने के लिए बनाए गए बेंच पर भी मरीजों को भर्ती कर कर उनका इलाज आरंभ कर दिया।
नगर ही नही आस पास के गॉवों सहित नौगढ से भी डायरियां के मरीजो के आने का सिलसिला जारी
नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में विभिन्न रोगों से भर्ती मरीजों के लिए शो बेड की व्यवस्था की गई है।गत रात्रि नगर सहित आसपास गांव के लगभग 50 डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच गए। वहीं देर रात नौगढ़ से रेफर होकर डायरिया से प्रभावित लगभग 30 मरीज भी अस्पताल में पहुंच गए। अचानक से इतने मरीजों के पहुंचने और बेड के फूल होने की जानकारी तत्काल रात्रि ड्यूटी में लगे डाक्टर आरआर यादव ने सीएमएस को दी। मौके पर पहुंचे सीएमएस के निर्देश पर तीमारदारों के बैठने के लिए लगे टेबल पर मरीजों को भर्ती कर इलाज आरंभ किया गया।
सीएमएस डॉक्टर अजय सिंह गौतम ने बताया कि जिन मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है ,गंभीर मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।