[smartslider3 slider=”7″]
  • अपराधियों का साम्राज्य, कानून व्यवस्था ध्वस्त
  • ताबड़ तोड़ हत्याओं से आम आवाम दहशत में

रिपोर्ट – एस एन श्याम / अनमोल कुमार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पटना । बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है ।कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रहा है। ताबड़ तोड़ हत्याओं से आम आवाम दहशत में है।
प्रदेश के कटिहार में मंगलवार की रात एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की गला काटकर हत्या कर दी ।वहीं दूसरी और राजधानी पटना में अपराधियों ने पटना साहिब के गल्ला व्यवसाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार के बलिया विलोम थाना क्षेत्र में देर रात एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की खून से सनी लाश पाई गई मृतकों में मां बेटा और बेटी शामिल है। तीनों की गला काट कर हत्या की गई है।

घटनास्थल पर पहुॅचा पुलिस का फॉरेंसिक विभाग

बलिया बिलोन के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मद फिरदौस नामक व्यक्ति मोहर्रम के ताजिए में भाग लेने गया था। घर में उसकी पत्नी एक बेटा और बेटी थे ।देर रात इन तीनों को अज्ञात हत्यारों ने गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ट्रिपल मर्डर से आसपास के इलाके में लोग दहशत में है। घटनास्थल पर पुलिस का फॉरेंसिक विभाग पहुंच चुका है। इस हत्याकांड की जानकारी मिलते हैं पूरे कटिहार में सनसनी फैल गई।

गोलियों से छलनी किया गया ब्यवसाई‚मेडिकल कालेज जाने से पहली निकली जान

राजधानी पटना में भी मंगलवार को देर रात अज्ञात अपराधियों ने पटना सिटी के खांचे कला में मनीष कुमार नामक व्यवसाई को गोलियों से भून डाला। मनीष कुमार सुलतानगंज थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका गल्ला का व्यवसाए है। देर रात खाजेकला थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति के पास अपने बकाया पैसे के तगादे के लिए गए थे ।मनीष के भाई ने बताया कि जिसके यहां पैसा बकाया था उस व्यक्ति ने हीं पैसा देने के बहाने बुलाया और षड्यंत्र साजिश कर उनके भाई की हत्या करवा दी। गोलियों से घायल मनीष को आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

[smartslider3 slider=”4″]