मृतक और हत्यारोपी के परिजनों ने करीब 15 वर्ष पहले धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया था‚ सभी नट जाति के
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र । भतीजे ने चाचा पर लकड़ी के बोंगरे से हमला कर दिया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गुरुवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में घायल की मौत हो गई। घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बरौली ग्राम पंचायत की है।
नशे में धुत्त भतीजे ने चाचा को विजली के पाेल पर चढने के लिए कहा ऐसा न करने पर पीटकर मार डाला
मुहम्मद अशरफ उर्फ दीपक पुत्र ताड़क नाथ शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों से विवाद करने लगा। उसने अपने चाचा अछैबर से कहा कि वह घर के पास गड़े बिजली के खंभे पर चढ़े। ऐसा नहीं करने पर अशरफ ने लकड़ी के बोंगरे से अपने चाचा अछैबर के सिर पर मार दिया। जिससे अछैबर के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई। परिजनों ने घायल को तत्काल सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से गुरुवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। गुरुवार को दोपहर ढाई बजे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में घायल अछैबर की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने गांव बरौली चले आए।
हालत नाजुक होने पर किया वाराणसी के लिए रेफर
पुलिस के मुताबिक नशे में धुत दीपक ने अकारण ही अपने चाचा अक्षयवर (35) से घर के पास लगे बिजली के पोल पर चढ़ने के लिए कहा। अक्षयवर ने पोल पर चढ़ने से मना कर दिया। इससे नाराज अशरफ ने पास में रखी लाठी से चाचा पर हमला कर दिया। अक्षयवर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे लेकर तत्काल घोरावल सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत
जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने गांव बरौली लेकर चले आए। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक अंजनि कुमार राय, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
दोपहर बाद एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने भी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीओ अमित कुमार ने बताया कि हत्यारोपी अशरफ उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक की पत्नी चंदा की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।