- जनपद के 20 से अधिक छात्र –छात्राओं ने किया पार्टिसिपेट
- पल्लवी ने प्रथम एवं अंशिका तिवारी ने पाया दूसरा स्थान
चकिया से त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। रविवार को आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया में “श्री अन्न : एक मूल्यवर्द्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार” विषय पर केन्द्रित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी – 2023 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस संगोष्ठी में चंदौली जनपद के 20 से अधिक शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दिघवट की कक्षा-9 की छात्रा पल्लवी ने प्रथम एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा की कक्षा-10 की छात्रा अंशिका तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पहला व दूसरा स्थान पाने वाली छात्राएं करेंगी मंडल में प्रतिभाग
चंदौली जनपद की ये दोनों छात्राएं मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. संतोष कुमार यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, सावित्रीबाई फुले राजकीय डिग्री कॉलेज, चकिया चंदौली) केदार सिंह यादव (प्रवक्ता-डायट सकलडीहा, चंदौली) प्रदीप कुमार पांडेय (सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल विठवलकला, चंदौली) उपस्थित थे।
इनकी रही गरिमामई मौजूदगी
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह जी उपस्थित रहे एवं संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. नागेन्द्र कुमार ने की। संचालन डॉ. राम बचन यादव ने किया। इसके साथ ही संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रभारी सुगंधा शर्मा एवं सह-प्रभारी सुरेश कुमार, नीरज श्याम, उषा, दिनेश कुमार यादव, अविचल प्रताप सिंह, भरत कुमार वर्मा, हरिओम पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।