खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़, चंदौली। वि.ख. के ग्राम पंचायत अमृतपुर का रिक्त ग्राम प्रधान पद व 06 ग्राम पंचायतों के एक एक सदस्य पद का नामांकन मंगलवार को ब्लाक सभागार में हुआ।
रिटर्निग आफिसर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमृतपुर मे ग्राम प्रधान पद के लिए सुशीला देवी यादव व रणजीत सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
आधे दर्जन ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए एक – एक ने किए आवेदन
ग्राम पंचायत गोलाबाद के वार्ड संख्या 09 ग्राम पंचायत मरवटिया वार्ड संख्या 09 ग्राम पंचायत बसौली वार्ड संख्या 01 ग्राम पंचायत बोझ वार्ड संख्या 09 ग्राम पंचायत शमसेरपुर वार्ड संख्या 10 व ग्राम पंचायत ठठवां वार्ड संख्या 02 के रिक्त पदों पर एक एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
जिससे ग्राम पंचायत सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
ग्राम प्रधान पद पर दो ने किया आवेदन‚ होगी आमने सामने की लडाई
वहीं ग्राम पंचायत अमृतपुर के ग्राम प्रधान पद पर 02 पर्चा दाखिल किया गया है।
जिसकी जांच 23 अगस्त को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन 24 अगस्त को एवं मतदान 06 सितंबर को होगा।
ग्राम पंचायत अमृतपुर के प्रधान चन्द्रशेखर यादव की मृत्यू 14 फरवरी को हो जाने से सीट रिक्त हो गई थी।
प्रत्याशी सुशीला देवी यादव मृतक ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर यादव की पत्नी हैं।बीते ग्राम पंचायत चुनाव में रणजीत सिंह चौहान उपविजेता रहे।इस दौरान ए आर ओ मनोज कुमार त्रिपाठी ए डी ओ पंचायत प्रेमचंद व सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।