[smartslider3 slider=”7″]

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी

🔹 चंधासी मंडी स्थित EXIDE बैटरी शोरूम में चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार।
🔹 थाना मुगलसराय पुलिस को चंधासी पावर हाउस के पास से मिली सफलता।
🔹 चोरी की 10 बैट्री व अवैध तमंचा कारतूस के साथ घटना करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के की सक्रीयता व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर चन्धासी पावर हाउस के पास से शुक्रवार को 02 शातिर चोरों को चोरी की 10 अदद EXIDE कंपनी की मोटरसाइकिल की बैट्ररी के साथ गिरफ्तर किया गया, जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम 1. अंसारी मो0 शाहिद पुत्र मो0 शरीफ निवासी वाजिद पुर पुराना बाजार भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष 2. दुर्गेश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी लेबर कालोनी रूपचंड़ी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 बर्ष बताये ।

[smartslider3 slider=”8″]

अपराधियों की जामा तलाशी में मिला देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस व रिंच

जमा तलाशी लेने पर अंसारी उपरोक्त के पास एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दुर्गेश वर्मा के पास से के पास से 03 अदद रिंच बरामद हुआ । बाद बरामदगी चोरी की बैटरी/गिरफ्तारी के आधार पंजीकृत अभियोग में अग्रीम कार्यवाही की जा रही है तथा असलहा बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18/19.08.2023 की रात्रि में गिरफ्तार शातिर चोरों द्वारा चंधासी मंडी स्थित Exide बैटरी शोरूम के शटर का ताला तोड़कर बैटरी व इन्वर्टर की चोरी की गई थी। इनके द्वारा कारित अन्य चोरियों/घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ व जानकारी की जा रही।

[smartslider3 slider=”4″]