चन्दौली पुलिस के समस्त थानों पर हुआ “थाना समाधान दिवस” का आयोजन
🔹 फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण का किया जा रहा प्रयास।
🔹 पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना धीना एवं अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा राजस्व कर्मियों द्वारा जनपद के थानों पर उपस्थित रह सुनी गई लोगों की समस्याएं।
🔹 जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही किया गया निस्तारण।
🔹 अन्य प्रकरणों/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण हेतु पुलिस व सम्बन्धित विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया।
🔹 प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को दिए गए हैं स्पष्ट निर्देश।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले “थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस” के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा थाना धीना पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा थाना मुगलसराय एवं समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा मय राजस्व टीम के साथ जनपद के समस्त थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
IGRS सहित सभी मामलों का कराय जा रहा स्वरित निस्तारण
जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जा रहा जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे।
छोटी से छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें – पुलिस अधीक्षक
पुलिस व राजस्व कर्मी आपसी सामंजस्य बना कर समस्याओं का निस्तारण करें। छोटी से छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने समाधान दिवस पर धीना थाना परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों को कही। ज्यादातर मामले जमीन संबंधित आ रहे हैं। अगर समय रहते पुलिस व राजस्व कर्मी मामले का निस्तारण कर दें तो कई घटनाओं को रोका जा सकता है।
सभी रखे अपने –अपने इलाको में पैनी नजर
उपस्थित एस आई, हल्का प्रभारी, बीट इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने इलाके में पैनी नजर रखें।शान्ति व्यवस्था कायम रखने का मतलब सिर्फ़ 151,107/117 नहीं बल्कि जो भी पक्ष इसका उलंघन करता है उसके खिलाफ़ प्रमाण के साथ ज़मानत राशि की वसूली कराएं ताकि कोई भी पक्ष उलंघन करने का दुस्साहस न करे। इसके पश्चात उन्होंने थाने के अभिलेख,मलखाना, रख रखाव सहित मेस, आवास आदि का निरीक्षण किया। समाधान दिवस पर कुल पांच प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिसमे आपसी सहमति के आधार पर दो प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता,एस आई राम बिहारी, एस आई राजेन्द्र यादव, एस आई हरिनाथ यादव, एस आई शिव शंकर सिंह सहित फरियादी मौके पर मौजूद रहे।