उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए ‘रक्षाबंधन गिफ्ट’ का ऐलान कर दिया है. रक्षाबंधन को लेकर यूपी रोडवेज की सभी बसों में आज यानी 30 अगस्त की आधी रात से 31 अगस्त की आधी रात तक बहनों के लिए मुफ्त सफर करने की व्यवस्था लागू रहेगी. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए रोडवेज की बस में फ्री यात्रा की सौगात दी है. इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को बताया जा रहा है. रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा पूरे 24 घंटे के लिए होगी. इसको लेकर 25 अगस्त को आदेश भी जारी कर दिया गया है।

योगी सरकार का रक्षाबंधन गिफ्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस संबंध में नगरीय परिवहन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षा बंधन पर्व पर 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यूपी रोडवेज की इस पहल से मेरठ, गाजियाबाद के साथ ही नोएडा और दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन यात्रा करने में सुविधा होगी।

रक्षाबंधन पर योगी सरकार का गिफ्ट, 48 घंटे तक बहनों के लिए बस में सफर फ्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है. यूपी की रोडवेज बसों में सभी महिलाएं 48 घंटे यानी दो दिन बगैर कोई किराया चुकाए फ्री में यात्रा कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोग बहुत जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की माताओं और बहनों के लिए यूपी रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा की व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं।

[smartslider3 slider=”8″]

वाराणसी सहित इन शहरों में मिलेंगी ये सुविधा

आदेश के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. इसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं।

[smartslider3 slider=”4″]