WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

संवाददाता अम्बुज मोदनवाल

आधी रात से ही बम बम के नारों से गुलजार रहा मंदिर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज‚चंदौली। स्वयं भू बाबा जागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर में सावन के अंतिम सोमवार में दर्शनार्थियों उमड़ा जन सैलाब हजारों दर्शनार्थी ने किया जलाभिषेक ‚ मांगी मुरादें।

मध्य रात्रि बाद से ही हर हर महादेव का लगने लगा जयघोष

बाबा जागेश्वर धाम में सावन मास में अंतिम सोमवार को 3:00 बजे रात से ही कांवरियों व दर्शनार्थियों बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल गिराने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक जारी रहा।
दूरदराज से आए शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हुए जीवन के मंगलमय कामना करते हुए बम- बम के नारो से पूरा बाबा जागेश्वर नाथ परिसर गुलजार रहा। वही दर्शनार्थी भी दर्शन पूजन करते हुए आनंदित हुए।

बता दे कि कांवरिया काशी से जल कलश लेकर पैदल बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर में आकर श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं और उनकी मनोकामना बाबा जागेश्वर नाथ मनवांछित पूर्ण करते हैं। ऐसी मान्यता है।

प्रशासनिक अमला जगह-जगह रहा पूरी तरह से मुस्तैद

बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर मेले में प्रशासनिक अमला जगह-जगह मुस्तैद रहा।साथ ही प्रशासन मेला परिसर में सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए गस्त करती हुई नजर आई । जगह-जगह पर प्रशासन अमला चौकसी भी बरत रहा था।
प्रशासनिक विभाग से माइक द्वारा दर्शनार्थियों को संदेश भी देते नजर आए की दर्शन क्रमबद्ध करें और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

पूरे मेलें परिसर की निगहबानी सी सी टी वी से

मेले परिसर काे पूरे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति के द्वारा वालंटियरों के सहयोग से दर्शनाथियों को क्रमबद्ध दर्शन कराया।

किसी प्रकार का आरजकता ना हो इसके लिए प्रशासन का लगातार भ्रमण का क्रम जारी रहा

WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow

मेडिकल व दमकल के भी लगे रहे कैम्प

मेरे परिसर में अगर किसी का अचानक तबीयत खराब होता है तो स्वास्थ्य विभाग टीम भी मौके पर मौजूद रही। दर्शन करते समय चक्कर खाकर गिर जाना एवं सर दर्द पेट दर्द अन्य शारीरिक समस्याओं का निदान हो सके।

मेरे परिसर में आग के आगोश में कोई बड़ी हानि ना हो इसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना घटे अगर अचानक आग लग जाती हो तो उसके लिए दमकल विभाग के भी जवान मौजूद रहे।

दो से चार पहिया वाहन किये गये थे प्रतिबंधित

मेरे परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न उसके लिए दो वाहन चार वाहन मेले के परिसर में जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

मेले में गुड़ का जलेबी आकर्षण का केंद्र बना रहा। खिलौने से सजी मेला बच्चों के मनोरंजन के लिए बना रहा। मंदिर परिसर में फूल मालाओं से दुकानें सजी रही। लोग चंद्रप्रभा नदी के किनारे बाटी चोखा का भी आनंद लेते हुए नजर आए। अंतिम सोमवार को युगल सेल्फी लेकर मेले का आनंद लेते नजर आ रहे थे।

हजारों दर्शनार्थियों ने भी किया दर्शन पूजन

बाबा जागेश्वर नाथ महंत अनूप गिरी ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को हजारों दर्शनार्थियों ने पूजा पाठ किया।
कुछ भक्त तो ऐसे हैं कि अपने घर से लौटते हुए बाबा को जल चढ़ाने आए थे।
जलाभिषेक करने आए दर्शनार्थियों को क्रमबद्ध तौर से दर्शन करने का अनुमति दी जा रही थी।

किसी प्रकार का आरजकता इसके लिए प्रशासन मुस्तैद रही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी।

२४ घंटे हुआ अखंड कीर्तन

24 घंटे का अखंड कीर्तन के साथ बाबा जागेश्वर नाथ का भजन भक्ति भी किया गया।
मेले में भंडारे का भी आयोजन किया गया था ।जो दूर दराज से आए हुए दर्शनार्थियों को प्रसाद का आनंद ले तृप्त हुए।

इनकी रही निगहबानी

मौके पर कोतवाल मिथिलेश तिवारी , चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, व महिला उप निरीक्षक गुड़िया यादव, महिला कांस्टेबल रितु ,, अरुण गिरी रविंद्र कुमार, रामकृष्ण पाल, अशोक सिंह,
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ कुंदन गोंड ,ग्राम प्रधान राजेश भारती, बाबा जागेश्वर नाथ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी, राजू गिरी, , रामभरोस जायसवाल ,भारत माली, राजेश यादव आजाद शर्मा दिनेश हलवाई कमला यादव रशीद अहमद,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow