खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के गोगहरा गांव के विद्यालयों व मदरसा अरबिया इम्दादिया में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया, वहीं देश मे अमन चैन के लिए दुआ किया गया, मदरसा के निदेशक मौलाना अतीक अहमद ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी गयी।

[smartslider3 slider=”2″]

इस दौरान नाज़िम ए आला मौलाना अतीक अहमद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, मौलाना अमानुल्लाह कासिमी, मौलाना अख़्तर,मुफ़्ती महताब आलम, मौलाना अब्दुल बाकी, मौलाना अब्दुल्लाह तारिक, मौलाना कमर अहमद कासिमी, हाफिज अतीकुर्रहमान, हाफिज सादिक़, मास्टर तस्लीम व अन्य लोग उपस्थित थे।