फायर ब्रिग्रेड कर्मियों ने आग पर पाया काबू
डी डी यू नगर से अभय चौबे की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर‚चंदौली। पीडीडीयू‚चंदौली।पं दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के मुख्य भवन में स्थित एस एंड टी ऑफिस में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ऑफिस में रखे कई मशीन और केबल जल गए। इसके चलते वेटिंग हाल में धुए का गुब्बार भर गया और लोग अनहोनी की आशंका को देख मौके से भाग निकले। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आफिस में रखे कई मशीन और केबल आग की भेंट चढ़ गए। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी माहौल देखने को मिला।
आग की चपेट में आकर कई मशीनें और केबल जले
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मुख्य भवन में स्थित एस एंड टी आफिस में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। खिड़कियों से निकले धुएं से वेटिंग हाल से लेकर पूरा स्टेशन परिसर धुएं के गुब्बार से पट गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर कई मशीनें और केबल जल गए। मौके पर पहुंचे अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान धुएं का गुब्बार पूरे स्टेशन परिसर को अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
धुएं के गुब्बार और आग की लपटों को देख वेटिंग हाल में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वेटिंग हाल को खाली कराया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। फायर ब्रिग्रेड कर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे के अफसर क्षति का मुआयना कर रहे है।मंडल स्तरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग से मशीन और केबल जले हैं हालांकि कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चला है।