[smartslider3 slider=”4″]

अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज ‚चंदौली। क्षेत्र के नेवाजगंज ग्राम सभा में घास काटने गई महिला को सर्प काटने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम। नेवाजगंज ग्राम सभा की शशिकला देवी 45 वर्ष पत्नी हरिजन सोमवार को शाम 4:00 के लगभग नेवाजगंज ग्राम सभा में ही पोखरे पर पशु को चारा खिलाने के लिए घास काटने गई थी कि इसी दौरान हाथ में सर्प के डस लेने से महिला बेहोश हो गई जिसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय चकिया ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका को एक पुत्र व पॉच पुत्रियां‚पति करता है मजदूरी

वही बता दे कि शशिकला देवी को एक पुत्र के साथ ही पांच बेटियां भी है। जिसमें से एक पुत्र दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
तीन बेटियां अभी भी पठन पाठन का कार्य कर रही है। जिसमें से एक दो तो शादी योग्य भी है। मृतका का पति शिववचन हरिजन मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।

[smartslider3 slider=”7″]

परिवार के ऊपर टॅूटा गमो का पहाड

जब परिवार वालों को पता चला तो जैसे उनके ऊपर पहाड टूट पडा और उनका रो – रो कर बुरा हाल हो रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया । मौत की सूचना पर घटनास्थल पर कस्बा के लेखपाल आशुतोष सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामाश्रय राम क्षेत्र पंचायत सदस्य किशन मोदनवाल राजन मोदनवाल छेदीराम कमलेश पांडे जयराम राम उपस्थित रहे। लोगो ने सरकार से अहेतुक सहायता की मांग की है।

[smartslider3 slider=”8″]