आफताब आलम की रिर्पोट

[smartslider3 slider=”4″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

अलीनगर‚ चन्दौली। विश्वकर्मा पूजा मुर्ती विसर्जन के दौरान डुबे महेंद्र चौहान का शव अगले दिन सुबह बरामद हुआ‌। घटना की खबर लगते ही पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व अलीनगर इन्स्पेक्टर शेषधर पाण्डेय मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत किया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी।

[smartslider3 slider=”7″]


घटना दिनांक 18-09-2023 रात्रि 08:00 की है। पुलिस व गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत किया गया जिसके बाद कामयाबी हासिल नहीं हुई। पुलिस द्वारा सूचना देकर नहर का पानी बन्द कराया गया उसके बाद अगले दिन सुबह घटना स्थल से लगभग 500 मिटर की दुरी पर अमन हास्पिटल के पास शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान महेन्द्र चौहान 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय फली चौहान निवासी आलू मिल नई बस्ती। अलीनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों में मातम छा गया रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है।

[smartslider3 slider=”8″]