खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क।
चकिया,चन्दौली। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोस्तव व 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे भारत मे चल रहे एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत चकिया तहसील के अंतर्गत लगभग 20 गांव में ध्वजारोहण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से केराडीह, बरौंझी,मुजफ्फरपुर,बिठवल,बियासड़,सिकंदरपुर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह – जगह किये गये ध्वजारोहण, किया गया हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक
ऐसे में चकिया नगर में स्थित कुंवरी विद्यालय के समीप रहे सरकार के बच्चो के साथ वन विभाग दिलकुशा में भी पहली बार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिसमे मुख्य रूप से जिला सह संयोजक सक्षम श्रीवास्तव,संगठन मंत्री सौरभेन्द्र,तहसील सह संयोजक अमन,अनुराधा,प्यासा,दिव्या,पंकज,सत्यप्रकाश जी उपस्थित रहे।