[smartslider3 slider=”4″]

अनिल द्विवेदी

कुश्ती के दाँवपेच में 10500 की कुश्ती को शमशेर ने तो 5 हजार की कुश्ती ज्योति ने किया अपने नाम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। थाना क्षेत्र के बरहुआ किसान इंटर कालेज के प्रांगण मे विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
बरहुआ किसान इंटर कालेज में लगभग 70 वर्षों से निरंतर दंगल प्रतियोगिता आयोजित होती है।कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अजय गुप्ता ने फीता काटकर किया।

स्थानीय पहलवानों के अलावा हरियाणा से ज्योति व महाराष्ट्र से पूनम, बक्सर से रिया, और लखनऊ से काजल ने दिखाया अपना – अपना दम

शुरुआती पहलवानों में चक्रधारी इसहुल तथा पिंटू माटीगांव के बीच जोरदार मुकाबला रहा। जिसमें चक्रधारी पिंटू ने को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए। वही पड़रिया के शमशेर ने चौबेपुर वाराणसी के चंदन को पटकनी देकर 10500 रुपए जीते। हरियाणा की ज्योति पहलवान ने लखनऊ की काजल पहलवान को पराजित किया। दिलीप हाजीपुर और प्रमोद वरगां के बीच जोरदार कुश्ती हुई जिसमें दिलीप विजयी हुए। इसी प्रकार पिंटू वाराणसी तथा सरसा के पहलवान बीच 5000 की कुश्ती हुई। शमशेर कर्मनाशा बिहार तथा चक्रधारी इसहुल, पवन हाजीपुर, पंकज शमशेरपुर की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके अलावा कई और पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस बार स्थानीय पहलवानों के अलावा हरियाणा से ज्योति व महाराष्ट्र से पुनम, बक्सर से रिया, और लखनऊ से काजल ने अपना दम दिखाया।
सबसे पहले दंगल के संस्थापक स्वर्गीय सुखसागर उर्फ मुंशी दूबे के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अखाड़े का उद्घाटन बरहुआ के प्रधान प्रतिनिधि कमलाकांत गोंड ने किया।

[smartslider3 slider=”7″]


इसके बाद छोटे पहलवानों को अखाड़े पर घुमाया गया और लडाया गया तत्पश्चात बड़े पहलवानों को अखाड़े पर उतारा गया ।जिनके उपर दस से बारह हजार रूपए तक का इनाम घोषित किया गया। बारह हजार कि कुस्ती शमसेर चौहान और पांच हजार कि कुस्ती ज्योति ने जीत लिया।

जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा गैर जनपद तथा अन्य प्रांतों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि कमलाकांत गौड़, रामअवतार जायसवाल, दीनदयाल जायसवाल, मुझे मोहम्मद जानी, बिपिन चंद्र पाल, बनारसी सिंह, गुड्डू, केसरी नंदन, अनिल द्विवेदी, शमशेर चौहान, चंदन सेठ सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैच रेफरी नरसिंह एवं लल्लन पहलवान रहे। संचालन दीनदयाल जायसवाल ने किया।

[smartslider3 slider=”8″]