प्रकाश लाल श्रीवास्तव की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शेरवा ‘ मिर्जापुर। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष 2023 में भी भोजपुरी के विख्यात कवि मंगल लाल श्रीवास्तव की स्मृति में दो साहित्यिक संस्थाओं कविता गाँव में व कलां निधान के संयुक्त तत्वावधान में विराट कजली ⁄लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन 28 सितम्बर 2023 को सायं पॉच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 स्वामी रामानन्द जी महाराज उर्फ पत्ती बाबा जी महन्त बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 स्वामी रामानन्द जी महाराज उर्फ पत्ती बाबा जी महन्त बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम छोटा मिरजापुर होंगे। प्रतियोगिता के नियम प्रत्येक कलाकार को उनके कार्यक्रम के लिए समय 20 मिनट का दिया जायेगा। कलाकार को अपने साज सामान की ब्यवस्था स्वयं करनी होगी।कार्यक्रम के अर्न्तगत एक गीत विषय आधारित व एक गीत स्वयं का गाना होगा। किसी भी कलाकार को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या मानदेय नही दिया जायेगा। जिसका नाम बोला जायेगा उस कलाकार को तुरन्त मंच पर आना होगा।
पार्टिसिपेशन के लिए ‚ इन – इन जगहों पर कराये नामांकन
कार्यक्रम में पार्टिसिपेट के लिए आकृति चश्मा घर गाँधी पार्क के पास चकिया में कवि मनोज द्विवेदी मधुर से सम्पर्क किया जा सकता हैं वही अहरौरा के बूढादेई पुलिस चौके के पास में नरसिंह साहसी से तथा राजेश मौर्या बीज भंडार शेरवा में सम्पर्क किया जा सकता है। वही कहा गया है कि सभी कलाकार अपना नामांकन एक दिन पूर्व तक कराये जा सकते है। उक्त आशय की जानकारी आयोजक प्रकाश मिर्जापुरी ने दी।