खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी । बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 4ः30 बजे फूलपुर के करखियांव में हुआ।पुलिस ने बताया कि वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर अर्टिगा कार पीछे से ट्रक में भिड़ गई, जिससे कार सवार 8 की जान चली गई। हादसे में सिर्फ 3 साल का बच्चा बच गया, जो घायल है।सभी मृतक पीलीभीत के निवासी हैं, जो अपने परिवार के सदस्य की अस्थि विसर्जन करने वाराणसी गए थे।हादसा तब हुआ जब अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में जा घुसी। हादसे में 5 साल के बच्चे को छोड़कर कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोग अपने परिवार के किसी सदस्य की अस्थि विसर्जित करने वाराणसी गए थे। लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर हादसा हो गया। हादसे के शिकार सभी पीलीभीत के रहने वाले थे।
कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद की कार की वीडियो और तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है।पुलिस ने बताया कि कार का अगला हिस्सा इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था कि शवों को बाहर निकालने में परेशानी हुई। गांव वालों की भी मदद लेनी पड़ी।कार के कई हिस्से काटे गए और रॉड से दरवाजे को तोड़ा गया। कुछ शवों को पीछे डिग्गी से निकाला गया और कुछ को आगे कार का हिस्सा काटकर निकाला गया।
मां-बाप की मौत, 5 साल का बेटा घायल
मृतकों में पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) और इनकी मां गंगा यादव हैं। रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32) की भी मौत हुई है। महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) की मौत हुई है। दामोदर का 5 साल का बेटा शांति स्वरूप घायल है। उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है।
वहीं, माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ा है। पूरनपुर थाना के पिपरिया दुलई निवासी ड्राइवर अमन की भी मौत हुई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके घर वालों के सौंपा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
मृतकों में पीलीभीत के 2 परिवारों के लोग शामिल थे, जिसमें माधोटांडा के रूद्रपुर निवासी विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव, महेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकली, महेंद्र के भाई दामोदर और उनकी पत्नी निर्मला देवी और राजेंद्र यादव शामिल हैं। दामोदर का बेटा घायल है।विपिन और महेंद्र का परिवार साथ में अस्थि विसर्जन करने आया था।घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक जताया और जिला प्रशासन से घायल के अच्छे इलाज को कहा।