[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर‚ चंदौली। राष्ट्रीय एकता दिवस मंगलवार को रोशनी पब्लिक स्कूल हरिशंकरपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148 जन्म उत्सव पर स्कूल का 10 वां विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता,चीफ वार्डेन,नागरिक सुरक्षा कोर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर व विशिष्ठ अतिथि डॉ आनंद श्रीवास्तव (दंत चिकित्सक) व प्रबंध निर्देशक रोशनी पब्लिक स्कूल इकबाल अहमद राजू ने भारत माता व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के तैल्य चित्र पे माल्यार्पण कर प्रदर्शनी की शुरुवात की।

कई प्रकार के अत्याधुनिक माडल के साथ ही CLASS 10 की छात्रा पायल कुमारी ने ADITY एल 1 सेटलाइट का प्रोजेक्ट उड़ा कर अतिथियों को किया हतप्रभ

प्रदर्शनी में जहां तरह तरह के सैकड़ों आधुनिक मॉडल यंत्र बना कर छात्रों ने मनमोहा वहीं क्लास दस की छात्रा पायल कुमारी ने आदित्य एल 1 सेटलाइट का प्रोजेक्ट उड़ा कर अतिथियों का मन मोह कर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं दृतित स्थान पर मुहम्मद साहिल ने इलेक्ट्रिक रोबोट बना कर प्राप्त किया तो क्लास 8 के युवराज यादव,आशुतोष मौर्य ने आधुनिक स्मार्ट सिटी बना कर तृतीय स्थान प्राप्त किया चौथे स्थान पर क्लास 10 का छात्र अयान हमीद ने हैडरोलिक जेसीबी बना कर प्राप्त की और पांचवे स्थान पर क्लास 8 के गुलशन कुमार ,आनंद कुमार ने शौर्य मंडल बना कर प्राप्त कर अपने विज्ञान कला से सबको अचंभित कर दिया ।

अतिथियों ने लिया प्रदर्शनी का जायजा‚ दिया विद्यालय परिवार को धन्यवाद

मौके पर उपस्थित मुख्यअतिथि राजीव गुप्ता, डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बारी बारी से सभी बच्चों के प्रदर्शनी का जायजा लिया एवं इसकी महत्व एवं विशेषता की जानकारी ली। बच्चों द्वारा बनायी गई प्रदर्शनी देख कर राजीव गुप्ता काफी खुश हुवे एवम विद्यालय परिवार को बच्चों के प्रति सजकता को लेकर धन्यवाद दिया।
इस दौरान अफशा इशरत सतीष कुमार,बृजेश कु मुरारी ,महेंद्र शर्मा,साधना कनौजिया,,बुशरा नूरी,गुलफ्शा शमीम,गोविंदा पांडेय,अभिजीत दास गुप्ता,मुरारी यादव,फातिमा खान,मनीष विश्वकर्मा,अंजली पटेल, माहजबीन बानो,शिवानी पटेल,सुमन यादव अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं । प्रदर्शनी का संचालन पियूष सिंह व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल प्रबंधक रश्मि इकबाल ने किया।

[smartslider3 slider=”4″]