खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ । 19 अगस्त से शुरू हो रही यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अग्निवीर भर्ती । सैन्य अफसरों के साथ प्रशासन इंतजाम करने में जुटा है कि किसी प्रकार का कोई ब्यवधान पैदा न हो सके।AGNIVIR भर्ती में पीलीभीत, सीतापुर समेत 12 जिलों के पहुंचेंगे कैंडिडेट। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अग्निवीर भर्ती 19 अगस्त से शुरू हो रही है। भर्ती को सुबह 5.30 बजे से रेस शुरू होगी। यहां 12 जिलों के अभ्यर्थी अलग-अलग दिनों में हिस्सा लेंगे। बता दे कि मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों पर हुई बैठक में समुचित व्यवस्था को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए।
प्रशासन के जिन अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारियां सौपी गई है उनके भी ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही आने पर अफसरों के खिलाफ सिर्फ कार्रवाई ही नहीं बल्कि उन्हें निलंबित तक करने की कार्यवाही की जायेगी। डीआईओएस को निर्देश दिए गए कि स्टाफ की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे पर निगरानी को भी अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी है।
पहली खेप में 12 जिलो से 1 लाख 13 हजार 41 AGNIVIR ने कराया पंजीकरण
जिससे उनके फूटेज को आवश्यकता पड़ने पर चेक किया जा सके। डीएम ने यह भी कहा कि आईडी के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने फोटो उपलब्ध करा दें। सभी को आईडी उपलब्ध करा दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान कर्नल विजय राणा द्वारा बताया गया कि भर्ती के लिए आने वाले सभी अभ्यर्थी बरगदिया घाट पर रुकेंगे। भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेड के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया जाएगा। बरगदिया घाट पर असेंबल एरिया बनाया गया है। चार ट्रेडों पर भर्ती होनी है।
12 जनपदों के अभ्यर्थी आएंगे, जाने किस जनपद के कितने हैं अभ्यर्थी
अग्निवीर की भर्ती के लिए एक लाख 13 हजार 41 युवाओं ने पंजीकरण किया है। इसमें फर्रुखाबाद के 11,139, शाहजहांपुर के 10,452, बहराइच के 6259, बलरामपुर के 2702, बरेली के 15,657, बदायूं के 12,117, हरदोई के 14,044, लखीमपुर के 3177, लखीमपुर खीरी के 9260, पीलीभीत के 7761, संभल के 8070, श्रावस्ती के 1401, सीतापुर के 11,212 युवा शामिल हैं।