APOOLO के फर्टिलिटी का 40 वर्षो का विश्वास अब चकिया के द्रविलोक हास्पीटल के साथ
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। अभी तक आप टी वी पर व अन्य चैनलों पर देख रहे थे कि अगर आप एक वर्ष शादी हो जाने के बाद भी आप संतान सुख से बंचित हो रहे है तो उसके फ्री चेकअप के लिए अब आप के नगर चकिया के द्रविलोक हास्पीटल में विश्व प्रसिध्द अपालो फर्टिलिटि सेन्टर वाराणसी द्वारा निःसंतान दम्पत्तियों के लिए 14 दिसम्बर को निःशुल्क फर्टिलिटि कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैम्प में मौजूद सभी दम्पत्तियों को लम्बे अर्से से अपनी प्रेक्टिस से लोगो को लाभ पहुॅचाने वाली मसहूर अपालो फर्टिलिटी सेन्टर वाराणसी के डाक्टर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा दिन में 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक फ्री चेकअप किया जायेगा।
जल्दी करें मौका हाथ से न छूट जाये–वर्ल्ड क्लाश फर्टिलिटि सेन्टर की सुविधाएं अब चकिया में
14 दिसम्बर को द्रविलोक हास्पीटल में अपोलोे फर्टिलिटी के साैजन्य से फ्री कैम्प का आयोजन किया आ रहा है। जहा पर फ्री चेकअप के साथ ही फर्टिलिटि में होने वाली तमाम प्राब्लमों का साल्यूसन बताया जायेगा। जिसके लिए अपालो फर्टिलिटि सेन्टर के एक्सपार्ट डाक्टरों की टीम मौजूद होगी।
भारी भरकम चेकअप मात्र 999 में‚अपाइनमेंट बुक करने के लिए डायल करे —–
सभी प्रकार के फर्टिलिटी से सम्ंधित चेकअप मात्र 999/- में उपलब्ध है। जिसके लिए आप को केवल डायल करना पडेगा 7459039897 और मिल जायेगी सारी चेकअप की सुविधा। वही खबरी के साथ बातचीत में अपालो फर्टिलिटि सेन्टर वाराणसी ने बताया कि पूरे चंदौली जनपद में इस प्रकार की सुविधाओं का अभाव था जिसके लिए उन्होने द्रविलोक हास्पीटल को चुना जहा पर अपालो फर्टिलिटि सेन्टर के द्वारा यह सुविधा मुहैया कराई जायेगी।