खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।थाना क्षेत्र के गांवों जंगलों मे पगडंडियों के रास्ते चलकर पुलिस व पी ए सी के जवानों ने सघन कांबिंग अभियान चला कर ग्रामीणों राहगीरों चरवाहों से बातचीत कर नक्सलियों की आवाजाही व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता बरतने वालों के बारे में जानकारी हासिल किया।
राहगीरों से नक्सलियों की आवाजाही व संदिग्ध संलिप्तता बरतने वालो के बारे में की पूछताछ
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने मझगाई तेन्दूआ सरहसताल गांवों बस्तियों व जंगलों पहाड़ियों अडा़रो तक पगडंडियों के रास्ते चलकर गांव वासियों चरवाहों राहगीरों से नक्सलियों की आवाजाही व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता बरतने वालो के बारे में पूछताछ किया।
थाना का सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण
जवानों ने जिला स्तरीय अधिकारियों व थाना का सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण कर लोगों को बताया कि नक्सलियों की आवाजाही या किसी पर संदिग्धता प्रतीत होने पर विश्वास पर्ची मे अंकित नंबरों पर सूचना दिया जाय।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जनता की सेवा के लिए पुलिस प्रसासन सदैव तत्पर है।
निडर व निर्भिक होकर समस्या से पुलिस को अवगत कराया जाय।
कांबिंग अभियान में प्रभारी निरीक्षक बिमलेश मौर्य पुलिस चौकी इंचार्ज अमदहां अनंत भार्गव व पुलिस एवं पी ए सी के जवान शामिल रहे।