8 बजे सुबह मां काली जी के पोखरे पर होगा ध्वजारोहण तत्पश्चात 8.30 बजे सरकारी व अर्धसरकारी संस्थानों पर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया। गणतंत्र दिवसकी पूर्व संध्या पर गुरूवार को उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में गणतन्त्र दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गई। जिसमें यह निर्धारित किया गया कि गणतंत्र दिवस कोा सुबह 8 बजे नगर स्थित मां काली जी के पोखरे पर झण्डोत्तोलन, उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर द्वारा किया जायेगा।इस मौके पर कोतवाली पुलिस गार्ड झण्डे की सलामी देगी।प्रातः 08:30 बजे सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर कार्यालयाध्यक्षों द्वारा झण्डोत्तोलन होगा।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

बापू की प्रतिमा पर 09.30 बजे तो 10 बजे होगा तहसील परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का सम्मान

नगर के गांधी पार्क में उपजिलाधिकारी झण्डोत्तोलन व बापू प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।प्रातः 09.30 बजे
विद्यालयों में झण्डा अभिवादन, खेल-कूद एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रातः 10 बजे तहसील प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान किया जाएगा।
तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow