WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

अमरेन्द्र सिंह की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डीडीयू नगर ‚चंदौली। रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देशानुसार तथा रेलवे सुरक्षा बल थाना दो के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में बीते मंगलवार को उप निरीक्षक सरिता गुर्जर के साथ सहायक उप निरीक्षक दीपेश कुमार के द्वारा डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03&04 पर गस्त किया जा रहा था जिसके क्रम में एक नाबालिक लड़की प्लेटफार्म नंबर 04 पर अकेले संदिग्धावस्था में घूमते हुए पाई गयी जिससे पूछने पर उसने अपने बारे में बताया कि वह पटना के मसौढ़ी निवासी है। साथ ही साथ उसने बताया कि डांट फटकार के कारण बिना बताए घर से नाराज़ होकर चली आई एवं भटकते हुए यहां आ गई।

रेलवे चाइल्ड लाइन ने पापा की परी को साैपा पापा को‚दिल से दिया पापा ने धन्यवाद

उक्त लड़की को उसके स्वेच्छानुसार, प्रेमवूर्वक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू लाया गया और चाइल्ड लाइन डीडीयू के टीम मेंबर मीरा कुमारी के द्वारा काउंसलिंग कराया गया।तदोपरांत उक्त नाबालिक को उसके परिजनों तक सही सलामत व सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू को सुपुर्द किया गया जहां बाद में उक्त लड़की के पिता मुन्ना डीडीयू स्टेशन आए और अपनी बच्ची को समझा बुझाकर वापस अपने घर लेकर गए। उक्त लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी बच्ची को बहुत प्यार करते हैं और बहुत लाड़ के ही कारण वह अपनी मां की डांट से इतना नाराज हो गई कि घर में बिना बताए घर से रुठ कर यहां आ गई। उनकी परी बेटी को सही सलामत उनसे वापस मिलाने के लिए उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल का दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow