[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। शासन की ओर से संतोष कुमार चौधरी को चकिया नगर पंचायत का स्थायी अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत के लिए संतोष कुमार चौधरी को ईओ चकिया का पद दिया गया हैं। इसके पहले संतोष कुमार चौधरी उन्नाव जिले के नगर पंचायत मोहान, में पोस्टेड थें। चकिया नगर में स्थायी ईओ का इंतजार महीनों से था। इसके पूर्व ईओ मेही लाल गौतम रहें। जिनके स्थानांतरण के बाद से ईओ का चार्ज एसडीएम कुंदन राज कपूर देख रहे थे।

शासन का निर्देश जल्द से जल्द ग्रहण करें पदभार

स्थानीय नागरिकों की समय-समय पर स्थायी ईओ की मांग कर रहे थें। नगर पंचायत पद खाली चल रहा था। शासन ने संतोष को निर्देश दिया है, कि जल्द से जल्द नगर पंचायत चकिया का कार्यभार ग्रहण करें। पत्र में यह लिखा गया है, कि कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी ।

[smartslider3 slider=”4″]